इंग्लैंड को हराकर 7वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनीं ऑस्ट्रेलिया, झूम उठी टीम

  1. Home
  2. खेल

इंग्लैंड को हराकर 7वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनीं ऑस्ट्रेलिया, झूम उठी टीम

इंग्लैंड को हराकर 7वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनीं ऑस्ट्रेलिया, झूम उठी टीम


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां हेगले ओवल में गत चैंपियन इंग्लैंड को फाइनल में 71 रन से हराकर सातवीं बार आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीता लिया। एलिसा हीली की 138 गेंदों में 170 रनों की शानदार पारी ने ऑस्ट्रेलिया को 356/5 के कुल स्कोर पर पहुंचा दिया। 

जवाब में, नताली साइवर (121 गेंदों पर नाबाद 148) को छोड़कर, कोई भी अंग्रेजी बल्लेबाज खास योगदान नही दे पाया और इंग्लैंड टींम 285 रनों पर सिमट गई। आपको बता दे कि इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 356 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टींम 285 रनों पर ही सिमट गई। इस मैच में 138 गेंदों में 170 रनों की शानदार पारी खेलने वाली ऑस्ट्रेलियन ओपनर एलिसा हीली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बता दे कि यह तीसरा मौका था जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में आमने सामने थे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।