बॉक्सिंग शिविर में 21 निकले कोरोना पॉजिटिव
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम समेत टोक्यो का टिकट हासिल कर चुकी महिला बॉक्सरों की ओलंपिक की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है। इंदिरा गांधी स्टेडियम में चल रहे शिविर में 21 महिला बॉक्सर, कोच, सपोर्ट स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं। इतने बड़े संक्रमण को ध्यान रखते हुए न सिर्फ महिला बॉक्सरों की तैयारियों को तत्काल बंद कर दिया गया है बल्कि उनकी सर्बिया रवानगी को भी रोक दिया गया है। सभी को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम भेजने की तैयारी की जा रही है। हालांकि साई का दावा है कि संक्रमितों में ओलंपिक टिकट हासिल करने वाला कोई बॉक्सर नहीं है।
मैरी अलावा सिमरनजीत कौर, लोवलीना और पूजा ने टोक्यो का टिकट हासिल किया है। इनकी तैयारियों के लिए 34 सदस्यीय शिविर चल रहा है। मैरी को छोड़ लोवलीना, पूजा, सिमरन समेत 10 सदस्यीय टीम को ट्रेनिंग कम कंपटीशन दौरे पर बृहस्पतिवार को सर्बिया रवाना होना था, लेकिन इसे अब रद्द कर दिया गया है। सूत्र बताते हैं कि शिविर में शामिल विदेशी कोच, चीफ कोच समेत अन्य कोच, सपोर्ट स्टाफ संक्रमित निकले हैं। साथ ही सभी बॉक्सर कोच और सपोर्ट स्टाफ के संपर्क में आए हैं। सभी का फिर से आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा। हालांकि किसी को भी अब तक अस्पताल में दाखिल नहीं कराया गया है, लेकिन एक कोच बुरी तरह संक्रमित हैं।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।