2023 वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी ? आखिर क्यों उठ रहे हैं सवाल

  1. Home
  2. खेल

2023 वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी ? आखिर क्यों उठ रहे हैं सवाल

2023 वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी ? आखिर क्यों उठ रहे हैं सवाल

साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत से छीन सकती है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क-  साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत से छीन सकती है। मामला टैक्स से जुड़ा हुआ है। अगर भारत सरकार के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  यह समस्या नहीं सुलझा पाता है, तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल बड़ा कदम उठा सकता है।इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारत सरकार से टैक्स छूट को लेकर बात करने को कहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का नियम है कि मेजबान देश टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सरकार से टैक्स छूट दिलाए। हालांकि, इस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है।
भारत में अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड में हिस्सा ना लेने की धमकी पाकिस्तान कई बार दे चुका है लेकिन अब टूर्नामेट के भारत में कराए जाने को लेकर ही संशय खड़ा हो रहा है पीसीबी और बीसीसीआई के बीच चल रहे विवाद पर रजा ने कई बार बयान दिए और दोनों देशों के बीच के मामले को काफी बार आईसीसी के सामने उठाया है भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड की मेजबानी का है और मामला गंभीर नजर आ रहा है भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा लेने पाकिस्तान तो नहीं जाएगी यह साफ हो चुका है. इसपर भड़के पीसीबी अब तक यह आधिकारिक तौर पर नहीं कह पाई कि पाकिस्तान की टीम भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेलने आएगी या नहीं ये मामला तो फिलहाल एशिया कप के आयोजन पर फैसला आने के बाद ही समझा जयेगा।