11 साल पहले आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने बनाया था वनडे का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
पब्लिक न्यूज डेस्क। आज का ही दिन था साल 2010 में, भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से था। भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन यह फैसला भारत के लिए बहुत अच्छा साबित नहीं हुआ, ओपनर बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग जल्दी ही आउट हो गए। जब लग रहा था कि भारतीय टीम बड़ा स्कोर करने में विफल रहेगी तब सचिन और दिनेश कार्तिक ने दूसरे विकेट के लिए 194 रन जोड़े, लेकिन तभी कार्तिक भी आउट हो गए। देखते ही देखते सचिन ने वनडे क्रिकेट का एक और शतक जड़ दिया।
शतक लगाने का बाद सचिन तेंदुलकर तेजी से रन बनाने लगे। 118 गेंदों पर उन्होंने 150 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया। तब भी किसी ने सोचा नहीं था कि सचिन आज दोहरा शतक भी जड़ सकते हैं। लेकिन सचिन उस दिन कुछ अलग ही मूड में खेल रहे थे। आखिरी ओवर में सचिन ने प्वाइंट की दिशा में खेलकर जैसे ही एक रन लिया, पूरा क्रिकेट स्टेडियम झूम उठा। कमेंट्री बाॅक्स में रवि शास्त्री खुशी के मारे चीख रहे थे। उन्होंने कहा, 'पहला व्यक्ति जिसने 200 का आंकड़ा छू लिया।'
भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए। और दक्षिण अफ्रीका को 153 रनों से शिकस्त दी। सचिन के बाद भारत का वीरेन्द्र सहवाग और रोहित शर्मा ने भी वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा। रोहित शर्मा के नाम वनडे में तीन दोहरा शतक है। वनडे क्रिकेट में ऐसा कारनामा उनके अलावा अभी तक कोई नहीं कर पाया है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।