सुनील गावस्कर बोले- जल्द शतक लगाएगा टीम इंडिया का यह स्टार बल्लेबाज,

  1. Home
  2. खेल

सुनील गावस्कर बोले- जल्द शतक लगाएगा टीम इंडिया का यह स्टार बल्लेबाज,

सुनील गावस्कर बोले- जल्द शतक लगाएगा टीम इंडिया का यह स्टार बल्लेबाज,


पब्लिक न्यूज डेस्क। टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। टेस्ट मैचों में विदेशी परिस्थितियों में रोहित के खेलने की काबिलियत पर सवाल होते थे। उन्होंने अपने बल्ले से इसका बखूबी जवाब दिया है। हालांकि, लार्ड्स टेस्ट में पहली पारी में वह शतक से चूक गए थे। वह 83 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हुए। वे इससे काफी निराश दिखे

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर इंग्लैंड दौरे पर दो टेस्ट में रोहित की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए हैं और उन्होंने कहा कि लार्ड्स में शतक लगाना ही सबकुछ नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर रोहित शर्मा इसी तरह बल्लेबाजी करते रहे, तो जल्द ही शतक लगाएंगे। गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कहा, ‘अगर कोई खिलाड़ी लगातार 80 रन बनाता है, तो पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में वह 400-450 रन बनाएगा। एक कप्तान को और क्या चाहिए? हां, शतक न बनाकर उन्हें निराशा हुई होगी, लेकिन लार्ड्स में शतक बनाना ही सब कुछ नहीं है। आप ट्रेंटब्रिज या लीड्स में शतक लगा सकते हैं। दुनिया के किसी भी हिस्से में भारत के लिए शतक बनाना महत्वपूर्ण है। जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, ऐसा लगता है जैसे वह जल्द ही शतक लगाने वाले हैं।’

गावस्कर ने कहा, ‘पांच दिवसीय टेस्ट मैच में किसी को अंदाजा नहीं होता कि पहले दिन पिच का व्यवहार कैसा होगा। क्या इस पिच में जान है ? गेंद ज्यादा उछलेगी? इस तरह के कई सवाल होते हैं। इसके लिए आपको कुछ समय चाहिए होता है। आपको के कुछ समय बिताना होता है और एडजस्टमेंट करना होता है, जो रोहित शर्मा ने पहली पारी में दिखाया। उन्होंने इसे शानदार ढंग से किया। उन्होंने दिखाया कि कौन से शॉट खेलने हैं और कौन सा नहीं। आप देख सकते हैं उन्होंने कितनी गेंदें छोड़ी। इनमें से कुछ गेंदें ऑफ स्टंप के करीब थीं। यह एडजस्टमेंट मानसिक है और यही रोहित ने यह करके दिखाया।’

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।