मध्यप्रदेश: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पिछड़ने वाली सुपरवाइजर का रोका गया वेतन

  1. Home
  2. मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पिछड़ने वाली सुपरवाइजर का रोका गया वेतन

मध्यप्रदेश: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पिछड़ने वाली सुपरवाइजर का रोका गया वेतन


इंदौर। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का काम करने में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को ऐड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है लेकिन इसके बावजूद कुछ सुपरवाइजरों की लापरवाही के कारण लक्ष्य में पिछड़े हुए हैं। शहरी परियोजनाओं की जिन सुपरवाइजर की प्रगति कम है, उनका वेतन रोका जा रहा है। साथ ही कुछ लापरवाह सुपरवाइजर के क्षेत्र भी बदले जाएंगे।

इस संबंध में कलेक्टर मनीषसिंह ने जिला परियोजना अधिकारी डॉ. सीएल पासी को साफ तौर पर निर्देश हैं कि जो सुपरवाइजर लापरवाही कर रहे हैं, उनका वेतन तब तक न दिया जाए जब तक वे लक्ष्य के अनुरूप काम नहीं करते। उन्होंने शहरी परियोजनाओं के कुछ सुपरवाइजर को इंदौर से हटाकर ग्रामीण परियोजना में चंद्रावतीगंज भेजने के निर्देश भी दिए हैं। इसमें हर्षा जेठवा, वर्षा बघेल, अनिता मंसूरी, राधा यादव आदि शामिल हैं। योजना को लेकर हाल ही में हुई उन्होंने समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा है कि इस मामले में वे एक सप्ताह बाद रविवार को फिर बैठक लेंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।