सहारनपुर के लकड़ी के कारीगरों ने कहा- महंगाई पर रोक लगे, सभी को रोजगार और बुनियादी सुविधाएं मिले

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सहारनपुर

सहारनपुर के लकड़ी के कारीगरों ने कहा- महंगाई पर रोक लगे, सभी को रोजगार और बुनियादी सुविधाएं मिले

सहारनपुर के लकड़ी के कारीगरों ने कहा- महंगाई पर रोक लगे, सभी को रोजगार और बुनियादी सुविधाएं मिले


सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो गया है। अब 14 फरवरी को दूसरे चरण के लिए मतदान होना है। सहारनपुर में लकड़ी की नक्काशी के लिए मशहूर कारीगरों ने नई सरकार को लेकर अपनी अपेक्षाएं बताई हैं। कारीगरों ने बताया कि उनके मुख्य मुद्दे शहर के विकास से ही जुड़े हैं। सड़कें, स्कूल आदि बनने चाहिए। महंगाई पर लगाम लगे। आम जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए।

लकड़ी के कारीगर इरशाद आलम ने बताया, 'बाकी सब ठीक है, लेकिन महंगाई बहुत ज्यादा है। यह गरीबों और श्रमिकों के लिए एक बड़ी समस्या है। वेतन कम है और जरूरत की चीजें महंगी। ऐसे में घर का गुजारा चलाना चुनौती बन जाता है। जो भी सरकार बने वो महंगाई पर रोक लगाए और सभी के लिए नौकरियां होनी चाहिए।'

आम लोगों की समस्याओं को हल करने की हो प्राथमिकता
एक अन्य कारीगर ने कहा, 'सरकार जिस तरह से काम कर रही है वो संतोषजनक है और मुझे ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा है। मैं वर्तमान सरकार के कामकाज से संतुष्ट हूं। सरकार को चाहिए कि वह आम लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करे।'

क्षेत्र में विकास की जरूरत
वहीं, वुड वर्कर सुपरवाइजर मोहम्मद इरशाद ने कहा, 'हम बेहतर सड़कों की उम्मीद करते हैं। क्योंकि हम सरकार को कर देते हैं, लेकिन सड़कों और नालियों का ठीक से रख-रखाव नहीं किया जाता है। क्षेत्र में ज्यादा विकास नहीं हुआ है।' 

नई सरकार में सभी का समान विकास हो, धर्म-जाति का भेदभान न हो
उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस की लहरों ने कारोबार को प्रभावित किया है। लकड़ी की नक्काशी के लिए इस्तेमाल होने वाले पॉलिश भी महंगे हुए हैं, जिससे व्यापारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश की अगली सरकार को लेकर मोहम्मद इरशाद ने कहा, 'कोई भी पार्टी जो सत्ता में आए वो धर्म-जाति का भेदभाद न करे और सभी के लिए समान विकास किया जाए।'

प्रदेश में सोमवार को होगा दूसरे चरण के लिए मतदान
बता दें, सहारनपुर में उत्तर प्रदेश विधनासभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान 14 फरवरी को चुनाव होना है। दूसरे चरण में राज्य की 54 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। इसमें पश्चिमी यूपी के नौ जिले शामिल हैं। अमरोहा, बरेली, बिजनौर, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शाहजहांपुर में मतदान होगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।