पहले चरण की वोटिंग के बीच सहारनपुर पहुंचे मोदी, बोले- यूपी को दंगा मुक्त रखने वाले को दें वोट

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सहारनपुर

पहले चरण की वोटिंग के बीच सहारनपुर पहुंचे मोदी, बोले- यूपी को दंगा मुक्त रखने वाले को दें वोट

पहले चरण की वोटिंग के बीच सहारनपुर पहुंचे मोदी, बोले- यूपी को दंगा मुक्त रखने वाले को दें वोट


सहारनपुर। सहारनपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में परिवारवाद चलता था लेकिन, भाजपा की सरकार में विकास के साथ-साथ परिवारवाद भी खत्म हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार में कानून व्यवस्था ठीक हुई है। इसलिए एक बार फिर से योगी जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जनता से वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यूपी को दंगा मुक्त रखने वाले को वोट दें।

पीएम मोदी ने जनता से पूछा सवाल
पीएम मोदी ने सहारनपुर की जनता से पूछा कि आम आदमी को सुरक्षा मिलनी चाहिए की नहीं। वहीं पीएम मोदी ने जनता का उत्साह देखकर कहा मैं आपका प्यार ब्याज सहित लौटाऊंगा। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले सहारनपुर जिले की कोई सूझबूझ लेने वाला नहीं था। लेकिन भाजपा की सरकार बनने पर यहां का विकास हुआ है। 

पीएम मोदी बोले- किसानों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के लिए घर बनाने की योजना चलाती है। उन्होंने कहा किसानों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग सिर्फ परिवारवाद का भला चाहते है। प्रधानमंत्री ने कहा हमने किसानों के खाते में सीधे पैसे भेजे हैं। मोदी ने कहा भाजपा अपने संकल्पों को पूरा करके दिखाती है। कहा यूपी में सिर्फ कानून व्यवस्था का राज होना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि सहारनपुर के दंगों के बड़े गुनहगारों को अब इन माफियावादियों ने इस चुनाव में अपना साथी बना लिया है। उन्होंने कहा ये सिर्फ सहारनपुर की बात नहीं है। पूरे पश्चिमी यूपी में इन लोगों ने चुन-चुन कर अपराधियों को उतारा है। हालत ये है कि ये लोग राष्ट्र विरोधियों को अपना प्रस्तावक तक बना रहे हैं।

पीएम मोदी बोले- मैं ये देखकर हैरान हूं
पीएम मोदी ने कहा इनका इरादा आप जरूर समझिए। योगी जी की सरकार ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की, उन्हें जेल भेजा। इसलिए इनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा हुआ है। ये लोग यूपी के लोगों से बदला लेना चाहते हैं। लेकिन मैं ये देखकर हैरान हूं, जो लोग उस समय दंगाइयों को कोस रहे थे वो इस चुनाव में दंगाइयों के साथ गले मिल रहे हैं, उनके साथ खड़े हो गए हैं।

पीएम मोदी बोले- सहारनपुर  में जो हुआ, वो खौफनाक था
पीएम मोदी ने कहा मुजफ्फरनगर में जो हुआ, वो तो कलंक था ही, लेकिन यहां सहारनपुर में जो कुछ हुआ था, वो भी खौफनाक था। राजनीतिक संरक्षण में कैसे लोगों को निशाना बनाया जाता है, सहारनपुर का दंगा इसका प्रमाण है। ऐसी ही करतूतों के कारण 2017 में आप लोगों ने दंगा-वादियों को सबक सिखाया।

वहीं मोदी की तारीफ में मुस्लिम बहनों के बयान को देखकर इन ठेकेदारों को लगा कि इन बेटियों को रोकना होगा। इसलिए मुस्लिम बहन-बेटियों का, उनका हक रोकने के लिए, उनकी आकांक्षाओं को रोकने के लिए नए-नए तरीके खोजे जा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग मुस्लिम बहनों को बरगला रहे हैं ताकि मुस्लिम बेटियों का जीवन हमेशा पीछे ही रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार, हर मजलूम, हर पीड़ित मुस्लिम महिला के साथ खड़ी है। कोई मुस्लिम महिलाओं पर जुल्म ना कर सके, योगी जी की सरकार इसके लिए जरूरी है। सबका साथ, सबका विकास ही यूपी के विकास का मूलमंत्र है। पीएम मोदी ने कहा भाजपा के लिए विकास में बेटियों की सहभागिता सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसलिए आज हर सेक्टर को बेटियों के लिए खोला जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा जब यहां ये घोर परिवारवादी लोग सत्ता में थे, तो इन्होंने सहारनपुर के शहरी इलाकों में 500 गरीबों के लिए घर बनाने की स्वीकृति दी थी। लेकिन ये 500 घर भी नहीं बना पाए, सिर्फ 200 घर बना पाए। लेकिन जब यहां 2017 में योगी जी की सरकार बनी तो, सहारनपुर में 31 हजार घरों को स्वीकृति दी और इनमें से 18,000 घरों का काम पूरा हो चुका है। अब आप ही बताइए 200-500 के बीच भी जो लटके रहते हैं उनकी जरूरत है या 31,000 वालों की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि यह आपको तय करना है कि कैसी सरकार चाहिए। उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार में सब विकास होता है। पीएम मोदी ने कहा इन लोगों के राशनमाफिया, हमारे गरीब भाइयों-बहनों का राशन भी खा जाते थे। उत्तर प्रदेश के लोगों ने इनके ये कारनामे भी देखे हैं, और डबल इंजन की सरकार ने इनके इन कारनामों को बंद कर ताला लगा दिया। 100 साल के सबसे बड़े संकटकाल कोरोना वैश्विक महामारी में भाजपा सरकार ने किसी भी गरीब परिवार को भूखा नहीं सोने दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि आज करोड़ों यूपी वासियों को मुफ्त राशन का डबल बेनिफिट मिल रहा है। इसमें बड़ी संख्या में हमारे दलित भाई-बहन, पिछड़ा वर्ग के साथी भी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों के बहकावे में आपको नहीं आना है। इन लोगों को जब आपने मौका दिया, तब इन्होंने क्या किया ये कभी मत भूलना। इन लोगों ने शहरों को 22 घंटे और गांवों को 20 घंटे बिजली देने की बात कही थी, ऐसे वादे किए थे। लेकिन पूरे नहीं कर पाए।

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ भी सहारनपुर पहुंचे हैं। पीएम मोदी रिमाउंट डिपो मैदान से जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। मोदी की जनसभा को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही बनाए चार हेलीपैड पर बुधवार को हेलीकॉप्टर उतारकर रिहर्सल किया गया।

पीएम मोदी और सीएम योगी की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर अर्द्धसैनिक बल, पीएसी जवान, पुलिस तैनात है। इसके साथ कई ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। खास बात यह है कि वाटरप्रूफ मंच तैयार करने के साथ बड़ी संख्या में कुर्सियां बिछाई गई हैं।  

एडीजी राजीव सभरवाल, जिलाधिकारी अलिखेश सिंह, एसएसपी आकाश तोमर, एसपी सिटी राजेश कुमार समेत तमाम अधिकारियों ने बुधवार को पूरे दिन देहरादून रोड स्थित रिमाउंट डिपो मैदान का जायजा लिया। इसके साथ ही खामियां मिलने पर संबंधित अधिकारियों को दूर करने के निर्देश दिए। जनसभा स्थल के चारों अर्द्धसैनिक बलों व पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। इसके साथ ही कई निरीक्षक, उपनिरीक्षक, कांस्टेबल, होमगार्ड, चौकीदारों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जाएगा। मैदान के उत्तर की दिशा में स्थित मकानों पर भी फोर्स को तैनात की जाएगी। इसके साथ ही चार से पांच ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने देर शाम तक सभी व्यवस्था को पूरा कराया। 

बनाए गए चार हेलीपैड, उतारे हेलीकॉप्टर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तीन हेलीकॉप्टर आएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राजकीय हेलिकॉप्टर से आएंगे। इसलिए चार हेलीपैड तैयार किए गए हैं। वहीं बुधवार को वायुसेना के अधिकारियों की मौजूदगी में एयरफोर्स ने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतारकर रिहर्सल भी किया। 

एसपीजी ने संभाली सुरक्षा की कमान
पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली है। एसपीजी के अधिकारियों ने हेलीपैड से लेकर मंच तक जायजा लिया। उन सभी रास्तों को चेक किया गया। जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से उतरकर मंच पर जाएंगे। 

नगर निगम ने बनाए शौचालय और पानी की व्यवस्था 
नगर निगम की ओर से जनसभा स्थल पर शौचालय बनाए गए हैं। इसके साथ ही लोगों के लिए शुद्धजल की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मचारियों को लगाया गया है। 

इतनी फोर्स रहेगी तैनात 
-दो एडीजी
-दो डीआईजी 
-पांच एसपी 
-12 एडिशनल एसपी
-21 डिप्टी एसपी 
-18 थानों के निरीक्षक 
-35 निरीक्षक 
-235 उपनिरीक्षक 
-1150 हेडकांस्टेबल 
-100 यातायात पुलिस के सिपाही 
-16 यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक 
-पांच कंपनी पीएसी
-400 होमगार्ड और 200 चौकीदार

रूट रहेगा डायवर्ट
-जनसभा में शामिल होने वाले वाहनों को छोड़कर रिमाउंट डिपो की तरफ वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा। 
-हरियाणा की तरफ देहरादून जाने वाले वाहन बाईपास से होकर आएंगे और जाएंगे। 
-दिल्ली से देहरादून की तरफ जाने वाले वाहन भी बाईपास से होकर आएंगे व जाएंगे। 
-नागल की तरफ से देहरादून और हरियाणा की तरफ जाने वाले वाहन भी बाईपास से होकर जाएंगे। इसी तरह सभी वाहन शहर के आउटर से बाईपास से गुजरेंगे। 

काफिला भी तैयार, किया रिहर्सल 
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर रिमाउंट डिपो मैदान पर ही उतरेंगे, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई। यदि किसी कारणवश रिमाउंट डिपो मैदान पर हेलीकॉप्टर नहीं उतरे तो सरसावा एयरबेस से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री काफिले के साथ जनसभा स्थल पर जाएंगे। इसको लेकर रिहर्सल भी गई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और उनके काफिले में चलने वाली गाड़ियां सहारनपुर पहुंच गईं। सरसावा एयरबेस से लेकर जनसभा स्थल पर रिहर्सल भी किया गया।

पीएम मोदी बोले- किसानों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के लिए घर बनाने की योजना चलाती है। उन्होंने कहा किसानों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग सिर्फ परिवारवाद का भला चाहते है। प्रधानमंत्री ने कहा हमने किसानों के खाते में सीधे पैसे भेजे हैं। मोदी ने कहा भाजपा अपने संकल्पों को पूरा करके दिखाती है। कहा यूपी में सिर्फ कानून व्यवस्था का राज होना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि सहारनपुर के दंगों के बड़े गुनहगारों को अब इन माफियावादियों ने इस चुनाव में अपना साथी बना लिया है। उन्होंने कहा ये सिर्फ सहारनपुर की बात नहीं है। पूरे पश्चिमी यूपी में इन लोगों ने चुन-चुन कर अपराधियों को उतारा है। हालत ये है कि ये लोग राष्ट्र विरोधियों को अपना प्रस्तावक तक बना रहे हैं।

पीएम मोदी बोले- मैं ये देखकर हैरान हूं
पीएम मोदी ने कहा इनका इरादा आप जरूर समझिए। योगी जी की सरकार ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की, उन्हें जेल भेजा। इसलिए इनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा हुआ है। ये लोग यूपी के लोगों से बदला लेना चाहते हैं। लेकिन मैं ये देखकर हैरान हूं, जो लोग उस समय दंगाइयों को कोस रहे थे वो इस चुनाव में दंगाइयों के साथ गले मिल रहे हैं, उनके साथ खड़े हो गए हैं।

पीएम मोदी बोले- सहारनपुर  में जो हुआ, वो खौफनाक था
पीएम मोदी ने कहा मुजफ्फरनगर में जो हुआ, वो तो कलंक था ही, लेकिन यहां सहारनपुर में जो कुछ हुआ था, वो भी खौफनाक था। राजनीतिक संरक्षण में कैसे लोगों को निशाना बनाया जाता है, सहारनपुर का दंगा इसका प्रमाण है। ऐसी ही करतूतों के कारण 2017 में आप लोगों ने दंगा-वादियों को सबक सिखाया।

वहीं मोदी की तारीफ में मुस्लिम बहनों के बयान को देखकर इन ठेकेदारों को लगा कि इन बेटियों को रोकना होगा। इसलिए मुस्लिम बहन-बेटियों का, उनका हक रोकने के लिए, उनकी आकांक्षाओं को रोकने के लिए नए-नए तरीके खोजे जा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग मुस्लिम बहनों को बरगला रहे हैं ताकि मुस्लिम बेटियों का जीवन हमेशा पीछे ही रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार, हर मजलूम, हर पीड़ित मुस्लिम महिला के साथ खड़ी है। कोई मुस्लिम महिलाओं पर जुल्म ना कर सके, योगी जी की सरकार इसके लिए जरूरी है। सबका साथ, सबका विकास ही यूपी के विकास का मूलमंत्र है। पीएम मोदी ने कहा भाजपा के लिए विकास में बेटियों की सहभागिता सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसलिए आज हर सेक्टर को बेटियों के लिए खोला जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा जब यहां ये घोर परिवारवादी लोग सत्ता में थे, तो इन्होंने सहारनपुर के शहरी इलाकों में 500 गरीबों के लिए घर बनाने की स्वीकृति दी थी। लेकिन ये 500 घर भी नहीं बना पाए, सिर्फ 200 घर बना पाए। लेकिन जब यहां 2017 में योगी जी की सरकार बनी तो, सहारनपुर में 31 हजार घरों को स्वीकृति दी और इनमें से 18,000 घरों का काम पूरा हो चुका है। अब आप ही बताइए 200-500 के बीच भी जो लटके रहते हैं उनकी जरूरत है या 31,000 वालों की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि यह आपको तय करना है कि कैसी सरकार चाहिए। उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार में सब विकास होता है। पीएम मोदी ने कहा इन लोगों के राशनमाफिया, हमारे गरीब भाइयों-बहनों का राशन भी खा जाते थे। उत्तर प्रदेश के लोगों ने इनके ये कारनामे भी देखे हैं, और डबल इंजन की सरकार ने इनके इन कारनामों को बंद कर ताला लगा दिया। 100 साल के सबसे बड़े संकटकाल कोरोना वैश्विक महामारी में भाजपा सरकार ने किसी भी गरीब परिवार को भूखा नहीं सोने दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि आज करोड़ों यूपी वासियों को मुफ्त राशन का डबल बेनिफिट मिल रहा है। इसमें बड़ी संख्या में हमारे दलित भाई-बहन, पिछड़ा वर्ग के साथी भी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों के बहकावे में आपको नहीं आना है। इन लोगों को जब आपने मौका दिया, तब इन्होंने क्या किया ये कभी मत भूलना। इन लोगों ने शहरों को 22 घंटे और गांवों को 20 घंटे बिजली देने की बात कही थी, ऐसे वादे किए थे। लेकिन पूरे नहीं कर पाए।

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ भी सहारनपुर पहुंचे हैं। पीएम मोदी रिमाउंट डिपो मैदान से जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। मोदी की जनसभा को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही बनाए चार हेलीपैड पर बुधवार को हेलीकॉप्टर उतारकर रिहर्सल किया गया।

पीएम मोदी और सीएम योगी की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर अर्द्धसैनिक बल, पीएसी जवान, पुलिस तैनात है। इसके साथ कई ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। खास बात यह है कि वाटरप्रूफ मंच तैयार करने के साथ बड़ी संख्या में कुर्सियां बिछाई गई हैं।  

एडीजी राजीव सभरवाल, जिलाधिकारी अलिखेश सिंह, एसएसपी आकाश तोमर, एसपी सिटी राजेश कुमार समेत तमाम अधिकारियों ने बुधवार को पूरे दिन देहरादून रोड स्थित रिमाउंट डिपो मैदान का जायजा लिया। इसके साथ ही खामियां मिलने पर संबंधित अधिकारियों को दूर करने के निर्देश दिए। जनसभा स्थल के चारों अर्द्धसैनिक बलों व पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। इसके साथ ही कई निरीक्षक, उपनिरीक्षक, कांस्टेबल, होमगार्ड, चौकीदारों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जाएगा। मैदान के उत्तर की दिशा में स्थित मकानों पर भी फोर्स को तैनात की जाएगी। इसके साथ ही चार से पांच ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने देर शाम तक सभी व्यवस्था को पूरा कराया। 

बनाए गए चार हेलीपैड, उतारे हेलीकॉप्टर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तीन हेलीकॉप्टर आएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राजकीय हेलिकॉप्टर से आएंगे। इसलिए चार हेलीपैड तैयार किए गए हैं। वहीं बुधवार को वायुसेना के अधिकारियों की मौजूदगी में एयरफोर्स ने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतारकर रिहर्सल भी किया। 

एसपीजी ने संभाली सुरक्षा की कमान
पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली है। एसपीजी के अधिकारियों ने हेलीपैड से लेकर मंच तक जायजा लिया। उन सभी रास्तों को चेक किया गया। जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से उतरकर मंच पर जाएंगे। 

नगर निगम ने बनाए शौचालय और पानी की व्यवस्था 
नगर निगम की ओर से जनसभा स्थल पर शौचालय बनाए गए हैं। इसके साथ ही लोगों के लिए शुद्धजल की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मचारियों को लगाया गया है। 

इतनी फोर्स रहेगी तैनात 
-दो एडीजी
-दो डीआईजी 
-पांच एसपी 
-12 एडिशनल एसपी
-21 डिप्टी एसपी 
-18 थानों के निरीक्षक 
-35 निरीक्षक 
-235 उपनिरीक्षक 
-1150 हेडकांस्टेबल 
-100 यातायात पुलिस के सिपाही 
-16 यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक 
-पांच कंपनी पीएसी
-400 होमगार्ड और 200 चौकीदार 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।