बिल जमा फिर भी काटी आरसी, किसानों का बिजलीघर पर प्रदर्शन

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सहारनपुर

बिल जमा फिर भी काटी आरसी, किसानों का बिजलीघर पर प्रदर्शन

बिल जमा फिर भी काटी आरसी, किसानों का बिजलीघर पर प्रदर्शन


सहारनपुर। नागल क्षेत्र के गांव साधारणसिर में विद्युत बिल जमा करने के बावजूद आरसी काट दी गई, जिससे गुस्साए किसानों ने भाकियू तोमर के बैनर तले बुधवार को नारेबाजी कर बिजलीघर पर प्रदर्शन किया, जिसके बाद वे धरने पर बैठ गए।

भाकियू तोमर के मंडल उपाध्यक्ष चौधरी बिरेंदर सिंह ने बताया कि रविद्र कुमार, प्रवीण, रोहताश ने विद्युत बकाया बिल छह अक्टूबर को जमा कर दिए थे, लेकिन बुधवार को उनके घर तहसील से अमीन आरसी लेकर पहुंचा और बकाया बिल जमा करने को कहा, जिस पर गुस्साए किसान इकट्ठे हो गए और नागल स्थित बिजलीघर पहुंच गए और मेन गेट बंद कर प्रर्दशन शुरू कर दिया। उनका कहना था बिजली विभाग जानबूझकर किसानों का शोषण कर रहा है। करीब 30 मिनट नहीं देने के बाद उपखंड अधिकारी सुंदर पाल ने किसानों को समझाते हुए अपने उच्च अधिकारी अधीक्षण अभियंता सुधाकर से फोन पर वार्ता कराई, जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि जो आरसी काटी गई है उनकी जांच कर उसे वापस कराया जाएगा। हालांकि इसके बाद ग्रामीण शांत हो गए। धरना देने वालों में नीरज राणा, रामबीर राणा, सत्येंद्र, मोनू चौधरी, विकास, लकी, संदीप, अमित, अर्जुन, कुलदीप, अरुण, रविद्र,भानु आदि मौजूद रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।