हरियाणा: रेलवे लाइन पर अब इस तरह से इकट्ठा होगा रोड़ा-पत्‍थर, रेलवे ट्रैकमैनों काे मिलेगी राहत

  1. Home
  2. हरियाणा

हरियाणा: रेलवे लाइन पर अब इस तरह से इकट्ठा होगा रोड़ा-पत्‍थर, रेलवे ट्रैकमैनों काे मिलेगी राहत

हरियाणा: रेलवे लाइन पर अब इस तरह से इकट्ठा होगा रोड़ा-पत्‍थर, रेलवे ट्रैकमैनों काे मिलेगी राहत


पानीपत। रेलवे लाइन के साथ इधर-उधर पड़े रोड़े को ब्लास्ट रेगुलेटिंग मशीन के जरिये एकत्रित किया जाएगा। इस मशीन से जहां रेलवे ट्रैकमैनों को राहत मिलेगी तो वहीं समय की भी काफी बचत होगी। जींद से नरवाना के बीच बीआरएम के जरिये रोड़ा एकत्रित करने का काम वीरवार शाम से शुरू कर दिया गया है। 

रेलवे लाइन के दोनों तरफ पड़े रोड़ा लगातार ट्रेनें गुजरते रहने के कारण ट्रैक से दूर हट जाता है। इसे समय-समय पर रेलवे ट्रैक के साइड में एकत्रित किया जाता है, ताकि ट्रैक पर से ट्रेन गुजरते समय किसी तरह की दिक्कत न अाए। रेलवे लाइन के दोनों तरफ पड़ी रोड़े को एकत्रित करने के लिए काफी संख्या में ट्रैकमैनों को लगाया जाता है। इसमें भारी उपकरणों के साथ ट्रैकमैन कड़ी मशक्कत के साथ इधर-उधर बिखरे रोड़े को रेलवे लाइन के साइड में करते हैं। इसमें काफी ज्यादा समय लग जाता है। बीआरएम के जरिए यह काम आसानी से हो जाएगा। वीरवार को यह बीआर मशीन जींद पहुंची। जींद एरिया में पहली बार इस मशीन के साथ रेलवे लाइन पर काम लिया गया है। जब तक कार्य पूरा नहीं होता आगामी दिनों के लिए ऐसे ही मशीन से कार्य लिया जाएगा। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।