Rajasthan: फेरों से पहले दूल्हे को लगा झटका, प्रेमी के साथ रफूचक्कर हुई दुल्हन, बारातियों ने की हड़ताल

राजस्थान के पाली जिले में एक शादी के दौरान हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। राजस्थान के पाली जिले में एक शादी के दौरान हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां फेरों से पहले दुल्हन के प्रेमी के साथ भाग जाने के बाद शादी के माहौल में हंगामा मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के बाली उपखंड के गांव सैणा में शादी के मंडप पर फेरे होने से पहले एक दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई। वहीं दुल्हन के जाने के बाद दूल्हे के साथ आए बारातियों का गुस्सा फूट गया और वह दुल्हन के घर के बाहर धरने पर बैठ गए। बताया जा रहा है कि गुस्साए बाराती पिछले 6 दिन से दुल्हन के घर के बाहर पड़ाव डाले बैठे हैं और दुल्हन को वापस लाने की जिद पर अड़े हैं।
बता दें कि बीते 3 मई बुधवार को उपखण्ड के सैणा गांव के सकाराम के घर में उसकी बेटी मनीषा की शादी होनी तय थी जहां शादी की सभी रस्में होने के बाद फेरों की तैयारियां चल रही थी लेकिन फेरों की रस्म से पहले ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई जिसके बाद वहां हंगामा हो गया।
फेरों से पहले भागी दुल्हन
वहीं दुल्हन के चले जाने के बाद बारातियों ने दुल्हन के परिवार से उसे ढूंढ कर वापस लाने की मांग की और कहा कि जब तक दुल्हन नहीं आ जाती है वह यहीं घर के बाहर पड़ाव डाल कर बैठेंगे। बता दें कि आज 6 दिन हो गए हैं लेकिन दुल्हन की अभी तक कोई खबर नहीं मिली है। दूल्हे के परिजनों का कहना है कि हम दुल्हन लेकर ही जाएंगे और बिना दुल्हन जाने पर हम गांव वालों को क्या मुंह दिखाएंगे।
दरअसल बारात सिरोही जिले के कैलाश नगर के पास मणादर गांव से दिनेश परमार के बेटे श्रवण कुमार के लिए आई थी जहां दूल्हा आंध्र प्रदेश में एक मिठाई की दुकान में काम करता है। घटना के बाद दूल्हे के पिता दिनेश परमार का कहना है कि बारात गांव से सुबह 3 बजे निकली थी जिसके बाद सुबह 7 बजे फेरों का समय था लेकिन फेरों से पहले ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ गायब हो गई।
धरने पर बैठे दूल्हे के परिजन
वहीं इधर दुल्हन को ढूंढने का प्रयास लगातार किया जा रहा है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है। इस बीच बारातियों ने दुल्हन के भागने पर बवाल मचा दिया जहां दुल्हन पक्ष ने वर पक्ष के सामने मिन्नतें करने के बाद भी वह नहीं माने और दुल्हन को वापस लाने की मांग पर अड़े रहे।
इसके बाद दुल्हन के पिता सकाराम ने दुल्हन की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है। वहीं गुस्साए बारातियों का कहना है कि अब हम किस मुंह से बारात वापस गांव लेकर जाएंगे और दुल्हन लेकर जाने की मांग पर अड़ने के बाद करीब 2 दर्जन लोग 6 दिनों से दुल्हन के घर के बाहर पड़ाव डाले बैठे हैं।