राजस्थान में बुधवार को वित्त मंत्री दीया कुमारी ने भजनलाल सरकार का पहला बजट पेश, 100 करोड़ में खाटूश्यामजी काॅरिडोर कई ऐलान जानिए

  1. Home
  2. राजस्थान

राजस्थान में बुधवार को वित्त मंत्री दीया कुमारी ने भजनलाल सरकार का पहला बजट पेश, 100 करोड़ में खाटूश्यामजी काॅरिडोर कई ऐलान जानिए

राजस्थान में बुधवार को वित्त मंत्री दीया कुमारी ने भजनलाल सरकार का पहला बजट पेश, 100 करोड़ में खाटूश्यामजी काॅरिडोर कई ऐलान जानिए 

राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज भजनलाल सरकार का पहला बजट पेश कर दिया इससे पहले फरवरी में लोकसभा चुनाव


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज भजनलाल सरकार का पहला बजट पेश कर दिया। इससे पहले फरवरी में लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश किया गया था। बता दें कि इस बार कई राज्यों में केंद्रीय बजट से पहले ही बजट जारी कर दिया गया है। जबकि केंद्रीय बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कइ्र बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने राजस्थान की 15 लाख महिलाओं के लिए लखपति दीदी योजना की घोषणा की। इसके साथ ही मेरिट में आने वाले स्कूली स्टूडेंट को फ्री टैबलेट और इंटरनेट दिया जाएगा। वहीं 100 करोड़ रुपये की जागत से खाटूश्याम काॅरिडोर भी विकसित किया जाएगा। ऐसे में आइये जानते हैं राजस्थान में भजनलाल सरकार की बड़ी सौगातें।

1. 5 साल में 4 लाख पदों पर भर्तियां की जाएगी। यानी युवाओं सरकारी नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही रोडवेज 9 हजार से ज्यादा नए पदों का सृजन किया जाएगा। वहीं मेरिट में आने वाले स्टूडेंट को फ्री टैबलेट और इंटरनेट दिया जाएगा।

2. 50 नए प्राथमिक स्कूल खुलेंगे। 100 स्कूल अपग्रेड होंगे। युवाओं के लिए अटल उद्यमी योजना लाएंगे। प्रदेश में 20 नई आईआईटी और हर जिले में खेल के नए काॅलेज खुलेंगे।