अमृतसर ब्लास्ट मामले में पंजाब पुलिस का खुलासा- DCP बोले- धमाकों के पीछे थी बड़ी साजिश

पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास एक हफ्ते में हुए लगातार तीन धमाकों
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास एक हफ्ते में हुए लगातार तीन धमाकों के बाद स्थानीय पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां सक्रिय हैं। जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है। राज्य के डीसीपी ने प्रेसवार्ता में आरोपियों की पहचान बताई। साथ ही बताया कि एक महिला भी इन धमाकों में संदिग्ध रूप से शामिल है। उससे पूछताछ की जा रही है।
तीन आरोपी लेकर आए थे विस्फोटक
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास हाल ही में हुए विस्फोटों के मामले में पंजाब डीसीपी गौरव यादव ने बताया कि हमने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। इन आरोपियों की पहचान आजादवीर सिंह, अमरीक सिंह, साहिब सिंह, हरजीत सिंह और धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि धमाकों के लिए तीन आरोपियों ने विस्फोटकों की सोर्सिंग की थी।
सीसीटीवी फुटेज सामने आया
प्रेसवार्ता में डीसीपी ने कहा कि विस्फोट मामले में एक महिला भी संदिग्ध रूप से शामिल है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में सामने आया है कि धमाकों के पीछे आरोपियों का मकसद शांति व्यवस्था को भंग करना था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में पटाखों के बारूद का इस्तेमाल किया गया था। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि छापेमारी में कई बम बरामद हुए हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूरे अमृतसर को दहलाने की साजिश थी। साथ ही पुलिस को कुछ संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं।
इन तीन तारीखों में हुआ ब्लास्ट
बता दें कि अमृतसर में एक हफ्ते में लगातार 3 बम धमाके हुए थे। पहला धमाका 6 मई को स्वर्ण मंदिर के पास हैरिटेज स्ट्रीट में हुआ था। इसमें करीब पांच लोगों के घायल होने की सूचना थी। इसके बाद 8 मई को इसी जगह पर फिर से धमाका हुआ।
इस धमाके में एक शख्स के पैर में चोट आई थी। मौके पर मौजूद एक सफाईकर्मी ने बताया था कि धमाके के बाद चारों ओर धुआं-धुआं हो गया था। इसके बाद बुधवार-गुरुवार रात करीब 12.30 बजे तीसरी बार स्वर्ण मंदिर से कुछ दूर श्री गुरु राम दास निवास के पास धमाका हुआ।