पंजाब में राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध, अचानक शख्स ने कांग्रेस सांसद को गले लगाने का किया प्रयास

  1. Home
  2. पंजाब

पंजाब में राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध, अचानक शख्स ने कांग्रेस सांसद को गले लगाने का किया प्रयास

पंजाब में राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध, अचानक शख्स ने कांग्रेस सांसद को गले लगाने का किया प्रयास 

पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सुरक्षा


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। यात्रा के दौरान एक शख्स ने सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए राहुल गांधी के पास जा पहुंचा। इसके बाद शख्स ने राहुल गांधी के गले लगने की कोशिश की। घटना होशियारपुर की है।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में पीले रंग की जैकेट में एक शख्स राहुल गांधी की ओर आता दिख रहा है। थोड़ी देर बाद शख्स राहुल की ओर बढ़ता है और उनके गले लगने की कोशिश करता है। इस दौरान राहुल गांधी के पास मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शख्स को रोक लिया।

सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया है अलर्ट

बता दें कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध की आशंका है। एजेंसी की ओर से राहुल गांधी को कश्मीर में यात्रा के दौरान कुछ जगहों पर पैदल नहीं चलने की सलाह दी गई है।

होशियारपुर के टांडा से शुरू हुई यात्रा

भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार सुबह होशियारपुर के टांडा से फिर शुरू हुई। इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा सोमवार रात को मुकेरियां में ठहरी थी। इस दौरान कांग्रेस के पंजाब प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, हरीश चौधरी और राज कुमार चब्बेवाल समेत पार्टी के सीनियर नेता राहुल गांधी के साथ देखे गए।

बता दें कि सोमवार को राहुल गांधी ने कहा था कि यात्रा को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। उन्होंने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा था।