Hindenburg के नए आरोपों के बाद Share Market में गिरावट, Adani Group की सभी कंपनियों के शेयर डाउन…

  1. Home
  2. पब्लिक मनी

Hindenburg के नए आरोपों के बाद Share Market में गिरावट, Adani Group की सभी कंपनियों के शेयर डाउन…

l


पब्लिक न्यूज़ डेस्क  

हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से अडानी और सेबी प्रमुख पर आरोप लगने के बाद घरेलू शेयर बाजार में सोमवार यानी 12 अगस्त को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। इस दौरान गिरावट के साथ प्रमुख भारतीय बेंचमार्क कारोबार करते दिखे। जबकि अदाणी समूह के शेयर 7% तक नीचे गिरे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर 294 अंक की गिरावट के साथ 79,411 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 85 अंक की गिरावट के साथ 24,282 पर कारोबार करता दिखा है।

दरअसल, हाल ही में अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग ने एक रिसर्च के तहत सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच पर उन ऑफशोर फंड्स में निवेश करने का आरोप लगाया है, जिनका इस्तेमाल अडानी ग्रुप्स के शेयरों में तेजी लाने के लिए किया गया था। हालांकि, SEBI प्रमुख ने इस आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि सभी निवेश की जानकारी का खुलासा नियमों के अनुसार किया गया है।

ऐसे में सोमवार को निफ्टी के शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज व अदाणी पोर्ट्स के शेयर शुरुआती कारोबार के दौरान 4% की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे हैं। साथ ही एनटीपीसी, पावर ग्रिड और टाटा स्टील के शेयर भी लाल निशान पर खुले हैं। वहीं, ग्रासिम, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, ब्रिटानिया और एचडीएफसी बैंक के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखे।