नीदरलैंड-बेल्जियम और फ्रांस में लगे कोरोना प्रतिबंधों के खिलाफ सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी

  1. Home
  2. विदेश

नीदरलैंड-बेल्जियम और फ्रांस में लगे कोरोना प्रतिबंधों के खिलाफ सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी

नीदरलैंड-बेल्जियम और फ्रांस में लगे कोरोना प्रतिबंधों के खिलाफ सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी


विदेश। कोरोना वायरस की वापसी के चलते विदेशों में भी कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। कोरोना प्रतिबंधों के विरोध में नीदरलैंड, बेल्जियम और फ्रांस में विरोध तेज हो गया है। यहां पर काफी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने इन तीनों जगह लगाए गए कोरोना प्रतिबंधों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया है।

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले छोड़े। रविवार को पूरे यूरोपीय शहरों में लोगों का आना जारी रहा। डीडब्ल्यू न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार काफी संख्या में लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इस दौरान नीदरलैंड में के कई शहरों में दंगे भड़क उठे। लगातार तीसरी पुलिस गुस्साए युवकों की भीड़ से भिड़ गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी और पत्थर फेंके।

डीडब्ल्यू न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, नीदरलैंड में लगातार तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा और पुलिस ने जर्मन सीमा के पास पूर्वी शहर एन्शेडे में आपातकालीन आदेश जारी किया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।