राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मना सकते है जवानों के साथ दशहरा

  1. Home
  2. जम्मू - कश्मीर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मना सकते है जवानों के साथ दशहरा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मना सकते है जवानों के साथ दशहरा


जम्मू-कश्मीर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आगामी 14 और 15 अक्तूबर को केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दौरे पर आएंगे। 15 अक्तूबर को दशहरा वे सेना के जवानों के बीच मना सकते हैं। यह जानकारी राष्ट्रपति भवन ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए दी।

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान के अनुसार, राष्ट्रपति 14 अक्तूबर को लेह स्थित सिंधु घाट पर सिंधु दर्शन पूजा में शामिल होंगे। इसके बाद वे ऊधमपुर में सेना के जवानों से मुखातिब होंगे। वे 15 अक्तूबर को दशहरा पर कारगिल जिला के द्रास में स्थित कारगिल वार मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।