पुलिस ने चेताया है कि अगर मास्क नहीं पहनेंगे तो चालान के साथ एफआईआर की कार्यवाही भी की जाएगी।

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर

पुलिस ने चेताया है कि अगर मास्क नहीं पहनेंगे तो चालान के साथ एफआईआर की कार्यवाही भी की जाएगी।

पुलिस ने चेताया है कि अगर मास्क नहीं पहनेंगे तो चालान के साथ एफआईआर की कार्यवाही भी की जाएगी।


पब्लिक न्यूज डेस्क। कानपुर । कानपुर पुलिस बिना मास्क लगाए घूमने वालों के चालान काटने के साथ अब लोगों को मास्क पहनाओ अभियान चलती नज़र आ रही है। साथ ही लोगों को जागरूक कर मास्क पहनने की अपील के साथ शहर के विभिन चौराहों पर मास्क भी बाट रही है। पुलिस ने चेताया है कि अगर मास्क नहीं पहनेंगे तो चालान के साथ एफआईआर की कार्यवाही भी की जाएगी। कानपुर पुलिस कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लोगों से दो गज़ की दूरी बनाए रखने की भी अपील कर रही है। शहर के नवीन मार्किट बड़ा चौराहा, मॉल रोड चमनगंज लालबंगला बर्रा हर्ष नगर नसीमाबाद चटाई मोहाल कुली बाजार गीता नगर आइआइटी किदवई नगर हरजिंदर नगर गुमटी नंबर पांच काकादेव पांडु नगर हर्ष नगर, नवाबगंज, शारदा नगर, हूलागंज, कौशलपुरी आदि क्षेत्रों के हर छोटे-बड़े चौराहे पर पुलिस मुस्तैदी से बिना मास्क लगाए घुमने वाले लोगों का चालान काट उनको सख्त हिदायत देती नज़र आ रही है। कानपुर पुलिस लोगों को मास्क पहनने के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर रही है। इसके साथ इसकी बार-बार अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है। जिले में आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वहीँ कानपुर पुलिस इस अभियान में बढ़-चढ़ कर अपनी भूमिका अदा कर रही है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।