पीएम मोदी थोड़ी देर में देशवासियों से करेंगे मन की बात, कोरोना के नए वैरिएंट पर कर सकते हैं चर्चा

  1. Home
  2. टॉप न्यूज़

पीएम मोदी थोड़ी देर में देशवासियों से करेंगे मन की बात, कोरोना के नए वैरिएंट पर कर सकते हैं चर्चा

पीएम मोदी थोड़ी देर में देशवासियों से करेंगे मन की बात, कोरोना के नए वैरिएंट पर कर सकते हैं चर्चा


पब्लिक न्यूज डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 83वें एपिसोड में राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह इस साल का दूसरा आखिरी संस्करण होगा। माना जा रहा है कि पीएम मोदी मन की बात में दक्षिण अफ्रिका में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट पर भी बात कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नए वैरिएंट को देखते हुए शीर्ष अधिकारियों से समीक्षा की। कोरोना की समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री ने 'प्रोएक्टिव' रहने की आवश्यकता जताई और सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की निगरानी और दिशा-निर्देश के मुताबिक यात्रियों की जांच पर बल दिया।

मन की बात प्रधानमंत्री का मासिक रेडियो संबोधन है, जो हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है। कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क और आकाशवाणी समाचार और मोबाइल एप पर भी किया जाता है। मन की बात कार्यक्रम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था।

बता दें कि 24 अक्टूबर को प्रसारित मन की बात के अपने आखिरी एपिसोड में प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान के कार्यान्वयन पर जोर दिया था। पीएम ने इस बात पर भी प्रकाश डाला था कि भारत दुनिया के पहले देशों में से एक है जो ड्रोन की मदद से अपने गांवों में जमीन का डिजिटल रिकार्ड तैयार कर रहा है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।