थ्रो बाल चैंपियनशिप में पानीपत का दबदबा, 4 में से 3 मैच में स्वर्ण और एक में रजत

  1. Home
  2. हरियाणा

थ्रो बाल चैंपियनशिप में पानीपत का दबदबा, 4 में से 3 मैच में स्वर्ण और एक में रजत

थ्रो बाल चैंपियनशिप में पानीपत का दबदबा, 4 में से 3 मैच में स्वर्ण और एक में रजत


पानीपत। थ्रो बाल संघ हरियाणा के तत्वावधान में थ्रो बाल संघ पानीपत की ओर से शिवाजी स्टेडियम में आयोजित 8वीं सब जूनियर एवं सीनियर राज्य स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता में पानीपत की टीम का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में पानीपत की सीनियर महिला, सब जूनियर पुरुष और सब जूनियर महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं सीनियर पुरुष कैटेगरी में पानीपत की टीम ने रजत पदक जीता। थ्रो बाल प्रतियोगिता में 21 जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें कुल 1200 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश फैंसी मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता हिमांशु चावला ने की।

सीनियर पुरुष
सेमीफाइनल
पानीपत ने गुरुग्राम की टीम को हराया
डीएन स्पोर्ट्स अकादमी की टीम ने सिरसा की टीम को हराया
फाइनल मैच
डीएन अकादमी ने पानीपत को हराया।
सीनियर महिला
सेमीफाइनल
डीएन अकादमी ने सिरसा की टीम को हराया।
पानीपत ने हिसार की टीम को हराया।
फाइनल
पानीपत ने डीएन अकादमी को 2-1 से हराया
सब जूनियर पुरुष
सेमीफाइनल मैच
डीएन अकादमी ने हिसार की टीम को हराया।
पानीपत ने सिरसा की टीम को हराया।
फाइनल
पानीपत ने डीएन स्पोर्ट्स अकादमी को 2-1 से हराकर स्वर्ण जीता।
सब जूनियर महिला
सेमीफाइनल मैच
सिरसा ने गुरुग्राम की टीम को हराया।
पानीपत ने डीएन स्पोर्ट्स अकादमी की टीम को हराया।
फाइनल:
पानीपत ने सिरसा की टीम को 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।