खट्टर सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में बगैर टैक्स दिए दौड़ेंगे दिल्ली, राजस्थान और यूपी के आटो व टैक्सी

  1. Home
  2. हरियाणा

खट्टर सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में बगैर टैक्स दिए दौड़ेंगे दिल्ली, राजस्थान और यूपी के आटो व टैक्सी

खट्टर सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में बगैर टैक्स दिए दौड़ेंगे दिल्ली, राजस्थान और यूपी के आटो व टैक्सी


चंडीगढ़। हरियाणा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पड़ते जिलों में दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के आटो रिक्शा व टैक्सी चालकों को मोटर वाहन कर से छूट मिलेगी। इससे पड़ोसी राज्यों की मोटर कैब और आटो रिक्शा बगैर रुके हरियाणा में दौड़ सकेंगी और आमजन को बेहतर परिवहन सेवाएं मिल सकेंगी।

एनसीआर में पंजीकृत आटो-टैक्सी संचालकों को कैबिनेट ने दी मोटर वाहन कर से छूट

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई। पारस्परिक सामान्य परिवहन समझौते (कांट्रेक्ट कैरिज) के तहत उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली ने हरियाणा के आटो रिक्शा और टैक्सियों को एनसीआर में पड़ते उनके हिस्सों में बगैर कोई मोटर वाहन टैक्स दिए चलाने की छूट दे रखी है।

अब उसी तर्ज पर हरियाणा ने भी इन राज्यों के आटो और टैक्सियों को मोटर वाहन कर में छूट देने का निर्णय लिया है। एनसीआर में पंजीकृत सभी आटो रिक्शा और टैक्सी संचालकों को मोटर वाहन टैक्स से छूट दी जाएगी।

टोल वसूलने वालों को करना होगा सड़कों का रखरखाव

मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि हरियाणा में जो भी टोल टैक्स बैरियर लगे हैं और उन पर टोल टैक्‍स वसूलने वाली कंपनियां या ठेकेदार टूटे हुए रास्तों, नए पथ, पुल, सुरंग, बाइपास और सड़कों पर मिट्टी डालने का काम करेंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।