हरियाणा: जलालपुर में खेलों से सामाजिक बदलाव, किसान, मजदूर की बेटियां वालीबाल की चैंपियन

  1. Home
  2. हरियाणा

हरियाणा: जलालपुर में खेलों से सामाजिक बदलाव, किसान, मजदूर की बेटियां वालीबाल की चैंपियन

हरियाणा: जलालपुर में खेलों से सामाजिक बदलाव, किसान, मजदूर की बेटियां वालीबाल की चैंपियन


पानीपत। बेटियों को मौका मिले तो हर क्षेत्र में आगे निकल सकती हैं। जलालपुर की बेटियों ने वालीबाल में एक के बाद एक मेडल जीतकर ये साबित भी कर दिया। कोई किसान, कोई दूध बेचने और कोई आटो चालक की बेटी है, पर हौसला किसी से कम नहीं।

इनकी वजह से दूसरी बेटियां प्रेरित हो रही हैं। आसपास के पांच गांवों के अलावा उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत, शामली से भी 15 बेटियां अभ्यास करने नवज्योति माडल स्कूल की खेल नर्सरी में पहुंचने लगी हैं। कई महीने बाद सरकारी खेल नर्सरी में 85 लड़कियां रोजाना अभ्यास कर रही हैं। कोच आनलाइन अभ्यास कराते हैं तो स्कूल के इशम सिंह व बिजेंद्र निशुल्क ट्रेनिंग देते हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।