Vivo Y55s की 4 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन

  1. Home
  2. टेक

Vivo Y55s की 4 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन

Vivo Y55s की 4 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन


टेक्नोलॉजी डेस्क। Vivo Y55s स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च के लिए लिस्ट कर दिया गया है। फोन को 4 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। फोन को 3C अथॉरिटी पर मॉडल नंबर V2164A के साथ स्पॉट किया गया। साथ ही फोन को IMEI डेटाबेस पर लिस्ट किया गया है। इससे पहले फोन को चीनी टेलिकॉम वेबसाइट पर स्पॉट किया गया थात। जहां से Vivo Y55s स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत का खुलासा हो गया है।

Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक Vivo Y55s स्मार्टफोन को 163.87 x 75.33 x 9.17mm डायमेंशन और वजन 199 ग्राम है। फोन में एक 6.58 इंच LCD स्क्रीन दी गई है। फोन टियरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन सपोर्ट दिया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर सेल्फी के लिए एक 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा। जबकि रियर में 50-मेगापिक्सल के साथ ही एक 2 मेगापिक्सल लेंस दिया गया है।

Vivo Y55s स्मार्टफोन को Dimensity 700 सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। फोन सिंगल 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ आएगा। Vivo Y55s में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। 3C लिस्टिंग के मुताबिक फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा डिवाइस एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन को ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही Wi-Fi, ब्लूटूथ, यूएसबी-सी पोर्ट, और एक 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है। फोन में एक साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर सपोर्ट दिया गया है।

Vivo Y55s स्मार्टफोन को 297 डॉलर करीब 22,290 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। फोन मल्टीपल कलर्स जैसे सिरैमिक ब्लैक, मिरर लेक ब्लू और चेरी पिंक मिटिओर में आएगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।