Redmi का सस्ता 5G फोन Amazon पर हुआ लिस्ट

  1. Home
  2. टेक

Redmi का सस्ता 5G फोन Amazon पर हुआ लिस्ट

Redmi का सस्ता 5G फोन Amazon पर हुआ लिस्ट


टेक्नोलॉजी। Xiaomi की तरफ से Redmi Note 11T की लॉन्चिंग की तैयारी पूरी कर ली गयी है। फोन की लॉन्चिंग को लेकर मीडिया इनवाइट जारी कर दिया गया है। साथ ही Redmim Note 11T स्मार्टफोन को Amazon India की वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है, जहां से फोन की संभावित स्पेसिफिकेशन्स और कीमत का खुलासा हो गया है। फोन को आगामी 30 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट से लेकर संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में- 

Xiaomi Redmi Note 11T 5G ड्यूल सिम कनेक्टिविटी के साथ आएगा। फोन में स्विफ्ट डिस्प्ले और रैम बूस्टर का सपोर्ट दिया जाएगा। फोन 90Hz रिफ्रेस्ड रेट के साथ आएगा। Redmi Note 11T 5G को 6.6 इंच FHD+ डिस्प्ले सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। इसका रेजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल होगा। फोन में MediaTek Dimensity 810 चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए Redmi Note 11T 5G में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसे 33 वॉट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका मेन कैमरा 50MP का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया जाएगा। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 11T 5G के बेस वेरिएंट (6GB रैम और 64GB स्टोरेज) को भारत में 16,999 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। वही Redmi Note 11T 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।

Redmi Note 11T 5G के बेस वेरिएंट (6GB रैम और 64GB स्टोरेज) को भारत में 16,999 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। वही Redmi Note 11T 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।