IPL के अगले सीजन के लिए इस समय होगी बड़ी नीलामी, नई टीमों के लिए होगा ये खास नियम

  1. Home
  2. खेल

IPL के अगले सीजन के लिए इस समय होगी बड़ी नीलामी, नई टीमों के लिए होगा ये खास नियम

IPL के अगले सीजन के लिए इस समय होगी बड़ी नीलामी, नई टीमों के लिए होगा ये खास नियम


पब्लिक न्यूज डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अगले सीजन के लिए बड़ी नीलामी होने जा रही है।  इसमें दो नई टीमें भी हिस्सा लेंगी।  हाल ही में संजीव गोयनका ने लखनऊ फ्रेंचाइजी और सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी अपने नाम की हैं।  अगले सीजन की नीलामी पर कई लोगों की नजरें हैं।  कौन खिलाड़ी किसके हिस्से जाएगा।  कौनसी टीम किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी।  ऐसे में सभी को इस बात का भी इंतजार है कि अगले सीजन के लिए होने वाली बड़ी नीलामी कब होगी।  InsideSport। in की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल के सदस्य ने बताय है कि ये नीलामी अगले साल जनवरी के पहले सप्ताह में हो सकती है।  वहीं अभी मौजूद आठ फ्रेंचाइजियों से कहा जाएगा कि वह दिसंबर में अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल को सौंपे। 

वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में जीसी के सदस्य के हवाले से लिखा है।  “अगले सात- आठ दिनों में अगले सीजन के संबंध में सभी डेटलाइन जारी कर दी जाएंगी।  हमने सभी फ्रेंचाइजियों से रिटेन खिलाड़ियों के बारे में अनऔपचारिक तौर पर बात कर ली है।  खिलाड़ियों को रिटेन करनी के डेडलाइन, ऑक्शन पर्स, नीलामी की तारीख, अगले कुछ दिनों में तय कर ली जाएंगी और फ्रेंचाइजियों को इस बारे में बता दिया जाएगा। ”

नई टीमों को मिलेगी ये मदद

वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि नई टीमों को तीन खिलाड़ियों को चुनने की आजादी होगी।  इस नियम के तहत दोनों नई फ्रेंचाइजियों को नीलामी से पहले ऑक्शन पूल से तीन-तीन खिलाड़ियों की छूट होगी।  बीसीसीआई को लगता है कि मौजूदा फ्रेंचाइजियों को चार खिलाड़ियों को रिटेन करने का हक है इसलिए नई टीमों को परेशानी होगी।  इसलिए दोनों को बराबरी पर लाने के लिए बीसीसीआई अहमदाबाद और लखनऊ फ्रेंचाइजी को तीन-तीन खिलाड़ियों को चुनने की आजादी होगी।  वेबसाइट ने बीसीसीआई के अधिकारी के हवाले से लिखा है, “यह प्रस्ताव है और हमारी इस मुद्दे पर चर्चा हुई है, लेकिन ये अभी तक फाइनल नहीं है।  कई चीजों पर काम करना चाह रहे हैं।  ये इसलिए ताकि दो नई टीमों को बराबरी पर लाया जाए क्योंकि वे शून्य से शुरुआत करेंगी।  आरटीएम को लेकर जल्द फैसला होगा। ”

फ्रेंचाइजी नहीं खुश

नई टीमों को तीन खिलाड़ियों को चुनने की आजादी देने की बात से हालांकि दो फ्रेंचाइजियां खुश नहीं हैं।  इनसाइट स्पोर्ट ने फ्रेंचाइजी के अधिकारी के हवाले से लिखा है, “जब तक बीसीसीआई हमें आरटीएम को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं करती है तब तक हम ये तीन खिलाड़ियों को चुनने की बात को लेकर राजी नहीं होंगे। ”

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।