प्रदेश में पानी ही पानी, फिर से मूसलाधार बारिश के आसार

  1. Home
  2. देश

प्रदेश में पानी ही पानी, फिर से मूसलाधार बारिश के आसार

प्रदेश में पानी ही पानी, फिर से मूसलाधार बारिश के आसार

देश के ज्यादातर इलाकों में इस समय मानसूनी बारिश हो रही है


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। देश के ज्यादातर इलाकों में इस समय मानसूनी बारिश हो रही है। मानसूनी बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत तो दिला दी है। लेकिन सड़कों पर जमे बारिश के पानी ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। उत्तर प्रदेश में भी बारिश का दौर जारी है।

लगातार हो रही बारिश की रफ्तार को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।आज और कल कम बरसात का अनुमान है। वहीं रविवार को पूरे प्रदेश में 14 मिमी बरसात दर्ज हुई थी।

मानसून की सक्रियता में आंशिक कमी आई है। लेकिन दो दिन बाद फिर से तेज बारिश के आसार है।