आज पेश होगा वक्फ बोर्ड संशोधन बिल, हंगामे के आसार, संशोधन के बाद बिल में किए गए हैं बड़े बदलाव

  1. Home
  2. देश

आज पेश होगा वक्फ बोर्ड संशोधन बिल, हंगामे के आसार, संशोधन के बाद बिल में किए गए हैं बड़े बदलाव

s


पब्लिक न्यूज़ डेस्क  

आज यानी गुरुवार को लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश किया जाएगा। इससे पहले पहले राज्यसभा में 12 बजे पुराना बिल वापस लिया जाएगा। फिर लोकसभा में नया संशोधन बिल पेश किया जाएगा। 

वक्फ बोर्ड के अधिकारों में कटौती

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू नया बिल पेश करेंगे। बिल के जरिए सरकार वक्फ बोर्ड के अधिकारों में कटौती कर सकती है। हालांकि सरकार संशोधन से पारदर्शिता लाने का दावा कर रही है। सच्चर कमेटी ने भी कहा था कि बोर्ड में ट्रांसपेरेंसी होनी चाहिए।

सरकार वक्फ बोर्ड की संपत्ति को ला सकती है जांच के दायरे में

बिल को लेकर AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा कि सरकार जमीन छीनना चाहती है। बता दें कि अभी बोर्ड की संपत्ति की जांच करने का अधिकार किसी के पास नहीं। अब सरकार वक्फ बोर्ड की संपत्ति को जांच के दायरे में ला सकती है। सभी वक्फ बोर्ड में महिलाओं की दावेदारी बढ़ाई जा सकती है। हर बोर्ड और काउंसिल में 2-2 महिला सदस्य हो सकती हैं।

रजिस्ट्रेशन कराना होगा अनिवार्य

जिलाधिकारियों के पास रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया जा सकता है। संपत्ति मूल्यांकन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। वर्तमान में देश में 30 वक्फ बोर्ड की 8 लाख एकड़ से ज्यादा की संपत्ति है। रेलवे और सेना के बाद वक्फ के पास सबसे ज्यादा जमीन है।

बोर्ड में बदलाव किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं- AIMPLB

AIMPLB ने कहा, बोर्ड में बदलाव किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है। पुराने बिल में लगभग 40 संशोधन के साथ नया बिल पेश किया जा सकता है। 1995 में नरसिम्हा सरकार ने बोर्ड को असीमित अधिकार दे दिए थे। बता दें कि वक्फ बोर्ड में ट्रांसपेरेंसी लाने के लिए नया बिल लाया जा रहा है।

हंगामे के आसार

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का विरोध करेगी। इसके साथ ही राहुल गांधी ने भी बिल को लेकर आज 10 बजे सांसदों के साथ बैठक करेंगे।