परिवहन निगम की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने मांगी 40 करोड़ की फिरौती, विभाग में हड़कंप

  1. Home
  2. देश

परिवहन निगम की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने मांगी 40 करोड़ की फिरौती, विभाग में हड़कंप

परिवहन निगम की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने मांगी 40 करोड़ की फिरौती, विभाग में हड़कंप

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की वेबसाइट हैक करने वालों ने 40 करोड़ की फिरौती मांगी है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की वेबसाइट हैक करने वालों ने 40 करोड़ की फिरौती मांगी है। बीते बुधवार को साइबर अपराधियों ने UPSRTC की वेबसाइट हैक कर ली थी। हैकर्स ने परिवहन निगम को धमकी भी दी कि 2 दिनों में 40 करोड़ ना देने पर फिरौती की रकम को बढ़ाकर 80 करोड़ कर दिया जाएगा।

वेबसाइट हैक होने के बाद परिवहन विभाग के सभी कार्य ठप हो गए हैं। यात्रियों को सबसे ज्यादा समस्या टिकट बुक करने में हो गई रही है। साथ ही परिवहन विभाग का पूरा डाटा भी गायब हो गया है। इससे अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

परिवहन विभाग के जीएम ने बुधवार रात अज्ञात हैकर्स के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने हैकर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मंत्री दयाशंकर सिंह का कहना है कि यह कार्य किसी बड़े हैकर्स का है, पुलिस शीघ्र ही साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।