”लप्पू सा सचिन, झिंगुर जैसी शक्ल है” कहने वाली महिला पर सीमा के वकील ने ठोका बड़ा दावा !

  1. Home
  2. देश

”लप्पू सा सचिन, झिंगुर जैसी शक्ल है” कहने वाली महिला पर सीमा के वकील ने ठोका बड़ा दावा !

”लप्पू सा सचिन, झिंगुर जैसी शक्ल है” कहने वाली महिला पर सीमा के वकील ने ठोका बड़ा दावा !

लगातार सुर्ख़ियों में बनी रहने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। लगातार सुर्ख़ियों में बनी रहने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन को लेकर अब एक और विवाद खड़ा हो गया है। हाल ही में वायरल हुए वीडियो में ”लप्पू सा सचिन, क्या है सचिन में, झिंगुर जैसी शक्ल है” कहने वाली महिलाओं पर एक्शन होगा। सीमा के वकील ने बताया कि सीमा के पति को टारगेट किया जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील है एपी सिंह ने बताया कि देश के जोड़े को बदनाम किया जा रहा है। अब देश के पतियों की तरफ से महिलाओं को दिया जाएगा करारा जवाब।

बता दें कि नोएडा के रबूपुरा गांव की रहने वाली मिथिलेश भाटी ने मिडिया को बायबन देते हुए सचिन को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि “लप्पू सा सचिन, क्या है सचिन में, झिंगुर जैसी शक्ल है, वो इससे प्यार करेगी..” जिसके बाद से ही मिथिलेश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हा गया था, लोग इसपर रील भी बना रहे है।