Seema Haider Case: सचिन के घर गूंजेगी ‘किलकारी’, सीमा हैदर बनने वाली है पांचवें बच्चे की मां

  1. Home
  2. देश

Seema Haider Case: सचिन के घर गूंजेगी ‘किलकारी’, सीमा हैदर बनने वाली है पांचवें बच्चे की मां

 Seema Haider Case: सचिन के घर गूंजेगी ‘किलकारी’, सीमा हैदर बनने वाली है पांचवें बच्चे की मां 

पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई सीमा हैदर जल्द पांचवें बच्चे की मां बनने वाली हैं


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई सीमा हैदर जल्द पांचवें बच्चे की मां बनने वाली हैं। सचिन मीणा के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि गुड न्यूज मिल चुकी है। जल्द ही हमारे परिवार में किलकारी गूंजेगी। सीमा हैदर प्रेग्नेंट हैं। हालांकि अभी तक न तो सीमा हैदर ने इस बात की पुष्टि की है, न ही सचिन ने पापा बनने की बात स्वीकार की है।

सचिन ने सीमा का कराया चेकअप

बताया जा रहा है कि सीमा हैदर का चेकअप कराने के लिए हाल ही में सचिन डॉक्टर के पास भी ले गया था। सीमा हैदर के पहले से तीन बेटियां और एक बेटा है। बेटे फरहान उर्फ राज की उम्र 7 वर्ष है। बेटियां फरवाह उर्फ प्रियन्का 6वर्ष की, फरिहा उर्फ परी 5 वर्ष और सबसे छोटी बेटी मुन्नी 3 वर्ष की है। सभी बच्चे सचिन मीणा के रबूपुरा स्थित घर में रह रहे हैं। वह इन बच्चों को पाकिस्तान से अपने साथ लाई थी।

सचिन-सीमा ने नेपाल में की थी शादी

सचिन और सीमा ऑनलाइन गेम पब्जी के जरिए 2020 में एक दूसरे के सम्पर्क में आए थे। पहली बार सीमा हैदर 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर इसी साल 10 मार्च को कराची से दुबई होते हुए नेपाल पहुंची थी और 17 मार्च को पाकिस्तान वापस लौट गई थी। बताया जा रहा है कि पहली मुलाकात में ही दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली थी।

दूसरी बार सीमा हैदर 10 मई को 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को साथ लेकर कराची एयरपोर्ट से दुबई एयरपोर्ट पहुंची। इसके बाद सीमा 12 मई की सुबह पोखरा से बस पकड़कर सिद्धार्थनगर के रूपनडेही खुनवा बॉर्डर से भारत में दाखिल हुई थी।