टेलीविजन की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भाजपा जॉइन करके अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कर दी जानिए
अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की है उन्होंने आज भाजपा जॉइन कर
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की है। उन्होंने आज भाजपा जॉइन कर ली। हालांकि वे लोकसभा चुनाव 2024 लड़ेंगी या नहीं, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने भाजपा जॉइन करके चर्चाओं का बाजार जरूर गरम कर दिया है। एक्ट्रेस रुपाली ने आज दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और अनिल बलूनी ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी की मेंबरशिप दिलाई।
आजकल घर-घर में अनुपमा धारावाहिक काफी मशहूर है। इससे ज्यादा सीरियल की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली मशहूर हैं। कभी साराभाई बनाम साराभाई में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी रुपाली गांगुली ने लंबे समय के बाद पर्दे पर वापसी की और सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आज रुपाली गांगुली अभी तक की सभी अभिनेत्रियों से ज्यादा पसंदीदा एक्ट्रेस बन गई हैं। सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं। साल 2020 से अनुपमा धारावाहिक TRP में नंबर वन बना हुआ है और इस धारावाहिक में अपने किरदार के लिए रुपाली गांगुली को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिल चुका है।