कैब ड्राइवर के अकाउंट में क्रेडिट हो गए 9 हजार करोड़ रुपये, एक गलती बैंक के CEO को पड़ी भारी

  1. Home
  2. देश

कैब ड्राइवर के अकाउंट में क्रेडिट हो गए 9 हजार करोड़ रुपये, एक गलती बैंक के CEO को पड़ी भारी

कैब ड्राइवर के अकाउंट में क्रेडिट हो गए 9 हजार करोड़ रुपये, एक गलती बैंक के CEO को पड़ी भारी 

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक के अकाउंट होल्डर एक कैब ड्राइवर


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक के अकाउंट होल्डर एक कैब ड्राइवर के खाते में एक सप्ताह पहले गलती से 9,000 करोड़ रुपये जमा होने की खबर आई थी। अब गलती की जिम्मेदारी लेते हुए बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।

TMB के CEO एस कृष्णन ने अपने इस्तीफे में कहा कि उन्होंने ‘व्यक्तिगत कारणों’ से इस्तीफा देने का फैसला किया है। उन्होंने इस्तीफे में लिखा कि मेरा अभी भी लगभग दो-तिहाई कार्यकाल बाकी है, लेकिन व्यक्तिगत कारणों से मैंने बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।

बता दें कि कृष्णन ने सितंबर 2022 में बैंक के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला था। चेन्नई के थूथुकुडी स्थित बैंक के निदेशक मंडल ने गुरुवार को एक बैठक की और कृष्णन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और इसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को भेज दिया।

इस्तीफे को लेकर बैंक की ओर से जारी किया गया ये बयान

बैंक ने एक बयान में कहा है कि RBI से मार्गदर्शन/सलाह मिलने तक एस कृष्णन MD और CEO पद पर बने रहेंगे। बता दें कि कैब ड्राइवर राजकुमार के बैंक अकाउंट में 9 हजार करोड़ रुपये जमा होने के बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आया। राजकुमार ने सोचा कि ये मजाक होगा।

राजकुमार ने तुरंत अपने अकाउंट से किसी जानने वाले के बैंक अकाउंट में 21 हजार रुपये ट्रांसफर किए। थोड़ी देर में अकाउंट में बची रकम का मैसेज आया। अकाउंट में बची राशि देखकर उसके होश उड़ गए। उधर, बैंक को जैसे पता चला कि 9 हजार करोड़ की राशि गलती से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो गई है, बैंक ने राजकुमार के अकाउंट में बची राशि तुरंत काट ली।