नीतीश कुमार को लेकर उनके नेता केसी त्यागी ने दावा किया है कि उन्हें INDIA अलायंस ने प्रधानमंत्री पद ऑफर किया, चर्चाओं का बाजार गरम जानिए मामला

  1. Home
  2. देश

नीतीश कुमार को लेकर उनके नेता केसी त्यागी ने दावा किया है कि उन्हें INDIA अलायंस ने प्रधानमंत्री पद ऑफर किया, चर्चाओं का बाजार गरम जानिए मामला

नीतीश कुमार को लेकर उनके नेता केसी त्यागी ने दावा किया है कि उन्हें INDIA अलायंस ने प्रधानमंत्री पद ऑफर किया, चर्चाओं का बाजार गरम जानिए मामला 

नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट के शपथ ग्रहण की तैयारियों के बीच JDU नेता केसी त्यागी ने एक बयान देकर सियासत गरमा


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट के शपथ ग्रहण की तैयारियों के बीच JDU नेता केसी त्यागी ने एक बयान देकर सियासत गरमा दी है। केसी त्यागी ने दावा किया है कि नीतीश कुमार को कांग्रेस और INDIA अलायंस ने प्रधानमंत्री पद ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने पद स्वीकार करने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि INDIA अलायंस के जिन नेताओं ने कभी नीतीश कुमार को राष्ट्रीय संयोजक बनाने से स्पष्ट रूप से मना कर दिया था, आज वही उन्हें प्रधानमंत्री बनाने का ऑफर दे रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार ने उनका ऑफर ठुकरा दिया। उन्होंने BJP-NDA का साथ देने का फैसला लिया। अब उनके और TDP नेता चंद्रबाबू नायडू के सहयोग से नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है। यह विपक्षियों के लिए एक संदेश है।

f

केसी त्यागी ने बताया कि नीतीश कुमार BJP NDA में लौटने के लिए मजबूर हो गए थे। क्योंकि कांग्रेस और अन्य पार्टियों का उनके प्रति व्यवहार ठीक नहीं था। अब चाहे कुछ मिल जाए, उनके पीछे मुड़कर देखने का सवाल ही पैदा नहीं होता। खुद नीतीश कुमार कई बार यह बात कह चुके हैं। इसी प्रतिबद्धता का नतीजा है कि आज नीतीश कुमार BJP NDA की तीसरी पारी की सबसे अहम कड़ी बन गए हैं। अब वे जी जान से नरेंद्र मोदी के साथ हैं उन्हें मजबूत करने के लिए काम करेंगे।सियासी गलियारों में नीतीश कुमार के करीब 10 सांसदों के मंत्री बनने की चर्चा है। सूत्रों के मुताबिक, बिहार के सांसद ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर मोदी कैबिनेट में मंत्री बन सकते हैं। दिलेश्वर कामत, संजय झा और सुनील कुमार भी मंत्री बन सकते हैं।