कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि कर्नाटक की कलबुर्गी सीट से मैदान में, कहा कि संघ और भाजपा को हराने के लिए आखिरी सांस तक लडूंगा जानिए

  1. Home
  2. देश

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि कर्नाटक की कलबुर्गी सीट से मैदान में, कहा कि संघ और भाजपा को हराने के लिए आखिरी सांस तक लडूंगा जानिए

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि कर्नाटक की कलबुर्गी सीट से मैदान में, कहा कि संघ और भाजपा को हराने के लिए आखिरी सांस तक लडूंगा जानिए 

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए देशभर की 89 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी दूसरे चरण के मतदान से पहले 24 अप्रैल


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए देशभर की 89 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। दूसरे चरण के मतदान से पहले 24 अप्रैल प्रचार का अंतिम दिन था। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा के दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी। पीएम मोदी ने कल 4 चुनावी रैलियों को संबोधित किया था। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक में थे। यहां उन्होंने कलबुर्गी में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने लोगों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि आप लोग भले ही कांग्रेस के उम्मीदवार को वोट ना दें, लेकिन अगर आपको लगता है कि मैंने आपके लिए काम किया है, तो कम से कम मेरे अंतिम संस्कार में शामिल हो जाना।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कलबुर्गी के अफजलपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप इस बार कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने से चूक गए तो मैं सोचूंगा कि मेरे लिए यहां कोई जगह नहीं हैं और मैं आपका दिल नहीं जीत सका। बता दें कि कांग्रेस ने कलबुर्गी से खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि को प्रत्याशी बनाया है। वहीं भाजपा ने उमेश जाधव को मैदान में उतारा है।मल्लिकार्जुन खड़गे कलबुर्गी से 2009 और 2014 में दो बार सांसद रह चुके हैं। वहीं 2019 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। रैली में खड़गे ने कहा कि भाजपा और संघ की विचारधारा को हराने के लिए मैं अपनी आखिरी सांस तक राजनीति में बना रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव लडूं या नहीं लेकिन देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए राजनीति से संन्यास नहीं लूंगा। मैं संघ और बीजेपी की विचारधारा को हराने के लिए पैदा हुआ हूं।