लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाने के लिए पीएम मोदी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिगुल फूंक दिया, इस दौरान उन्होंने सहारनपुर के लोगों से एक खास अपील करके सभी का दिल जीत लिया जानिए

  1. Home
  2. देश

लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाने के लिए पीएम मोदी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिगुल फूंक दिया, इस दौरान उन्होंने सहारनपुर के लोगों से एक खास अपील करके सभी का दिल जीत लिया जानिए

लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाने के लिए पीएम मोदी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिगुल फूंक दिया, इस दौरान उन्होंने सहारनपुर के लोगों से एक खास अपील करके सभी का दिल जीत लिया जानिए 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया, इस दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की वहीं मंच


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की। वहीं मंच छोड़ने से पहले पीएम मोदी ने सहारनपुर की जनता से एक पर्सनल काम को लेकर खास गुजारिश भी की। चुनावी सभा में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर और आर्टिकल 370 का भी जिक्र किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर बनवाना कोई चुनावी एजेंडा नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी का मिशन था। इसी तरह 370 हटाना भी हमारा मिशन था, जो अब पूरा हो चुका है। पीएम ने आगे रहा कि ये तो अभी सिर्फ ट्रेलर है पूरा काम करना बाकी है।

a

कांग्रेस पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था, जिसमें 5 न्याय और 25 गारंटी का जिक्र था। ऐसे में पीएम मोदी ने भी चुनावी संबोधन में विकसित भारत की गारंटी दी है। पीएम मोदी ने कहा कि मोदी को मोदी की गारंटी पूरा करने के लिए आशीर्वाद चाहिए। इसी के साथ पीएम मोदी ने सहारनपुर की जनता से भाजपा उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने की अपील की। रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मोदी और योगी मिलकर सहारनपुर के लोगों के उत्पादों को बाजार में उचित दाम दिलवाएंगे। उन्होंने कहा आने वाले समय में काफी कुछ बदलने वाला है। कुछ सालों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। मगर इसके लिए मोदी को फिर से वापस लाना पड़ेगा।चुनावी सभा खत्म करने से पहले पीएम मोदी ने लोगों ने एक खास वादा लिया है। उन्होंने सभा में मौजूद जनता को अपना एक पर्सनल काम सौंपा है, जिसे सुनने के बाद लोगों में भी जोश भर गया। पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि मोदी का एक पर्सनल काम करना, मैं भाजपा को वोट देने के लिए नहीं कह रहा हूं। ये मेरा खुद का पर्सनल काम है। सभा में मौजूद सभी लोग सहारनपुर के हर घर तक मेरा प्रणाम पहुंचा देना। यहां रहने वाले हर व्यक्ति को पता होना चाहिए कि मोदी सहारनपुर आया था और मोदी ने उन्हें प्रणाम किया है।