पीएम नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के नांदेड़ में जनसभा को संबोधित किया, नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे जानिए

  1. Home
  2. देश

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के नांदेड़ में जनसभा को संबोधित किया, नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे जानिए

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के नांदेड़ में जनसभा को संबोधित किया, नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे जानिए 

पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आज महाराष्ट्र और कर्नाटक के दौरे पर हैं इसी क्रम में वे सबसे पहले महाराष्ट्र के नांदेड़ में प्रत्याशियों


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आज महाराष्ट्र और कर्नाटक के दौरे पर हैं। इसी क्रम में वे सबसे पहले महाराष्ट्र के नांदेड़ में प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करने पहुंचे। पीएम ने इस दौरान कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि कल पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ। मैं उन सभी लोगों को बधाई देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपना वोट डाला और विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वालों को। मतदान खत्म होने के बाद हमारी पार्टी ने बूथ स्तर पर डेटा निकाला है इसमें जानकारी सामने आई है कि सभी सीटों पर एनडीए की वापसी हो रही है।

इस दौरान पीएम ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन को उम्मीदवार नहीं मिल रहा है। वायनाड में राहुल गांधी को संकट दिख रहा है वे जैसे अमेठी छोड़कर भागे हैं वैसे ही वायनाड भी छोड़ना पड़ेगा। पीएम ने आगे कहा कि 4जून के बाद इंडी गठबंधन एक-दूसरे के कपड़े फाड़ देगा। मैं मतदाताओं से कहता हूं कि आइए एनडीए को वोट दीजिए। कांग्रेस हमेशा से गरीब, दलित, वंचित मजदूर किसान के सामने दीवार बनकर खड़ी रही है। पीएम ने कहा कि हमनें आजादी के 6 दशक बाद गरीब महिलाओं को शौचालय देने का बीड़ा उठाया है।