पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 5वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

  1. Home
  2. देश

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 5वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 5वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 5वीं पुण्यतिथि है


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 5वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर तमाम लोग अपने-अपने तरीके से अलट जी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम बड़े नेता ‘सदैव अटल’ पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन और श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहचें।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को श्रद्धांजलि दी है। आपको बता दें कि भारतीय राजनीति के अजातशत्रु कहे जाने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 93 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त 2018 में  निधन हो गया था।

अटल जी  देश के तीन बार प्रधानमंत्री रहे थे। उन्हीं के नेतृत्व में देश ने 11 और 13 मई 1998 को पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण भारत को परमाणु शक्ति संपन्न देश घोषित किया था।