पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा - पति अतीक के अंतिम दर्शन करने आई थी शाइस्ता

  1. Home
  2. देश

पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा - पति अतीक के अंतिम दर्शन करने आई थी शाइस्ता

पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा - पति अतीक के अंतिम दर्शन करने आई थी शाइस्ता

अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद, अतीक के करीबियों पर पुलिस और एसटीएफ का शिकंजा कसा है


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद, अतीक के करीबियों पर पुलिस और एसटीएफ का शिकंजा कसा है।जिसके चलते नए खुलासे हो रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। खुलासे के अनुसार शाइस्ता परवीन शूटर साबिर के साथ अपने पति अतीक व देवर अशरफ के अंतिम दर्शन करने कसारी मसारी कब्रिस्तान पहुंची थी। लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते वह अंति दर्शन नहीं कर पाई।

पुलिस शाइस्ता और शूटर शाबिर को पहचान न सके इसके लिए दोनों भेष बदलकर कब्रिस्तान पहुंचे थे। यह बड़ा खुलासा पुलिस ने असद के दोस्त अतिन जफर से पूछताछ करने के बाद किया है। मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही पुलिस ने शाइस्ता की गिरफ्तारी को लेकर धरपकड़ और तेज कर दी है। शाइस्ता की गिरफ्तारी के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए पुलिस चौकन्नी है और दबिश तेज कर दी है।