पीएम मोदी त्रिपुरा के 1.47 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त करेंगे जारी

  1. Home
  2. देश

पीएम मोदी त्रिपुरा के 1.47 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त करेंगे जारी

पीएम मोदी त्रिपुरा के 1.47 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त करेंगे जारी


त्रिपुरा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए त्रिपुरा के 1.47 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (Pradhan Mantri Awaas Yojana – Gramin, PMAY-G) की पहली किस्त जारी करेंगे। इस मौके पर लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में सीधे 700 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक ‘प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण’ (Pradhan Mantri Awaas Yojana-Gramin) है। इस योजना का लक्ष्य बेघर लोगों को आवास प्रदान करना है। इसके योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए 2,00,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

बता दें कि त्रिपुरा में प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप के बाद  यहां की भू-जलवायु स्थिति को ध्यान में रखते हुए 'कच्चा' घर की परिभाषा बदल गई है। इसके तहत कच्चे घरों में रहने वाले बड़ी संख्या में लाभार्थियों को पक्के घर के निर्माण के लिए सहायता प्राप्त करने में सक्षम बनाया गया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।