पीएम मोदी ने गीतकार के रूप में किया डेब्यू,चंद मिनटों में मिले लाखों व्यूज

  1. Home
  2. देश

पीएम मोदी ने गीतकार के रूप में किया डेब्यू,चंद मिनटों में मिले लाखों व्यूज

पीएम मोदी ने गीतकार के रूप में किया डेब्यू,चंद मिनटों में मिले लाखों व्यूज 

पीएम मोदी ने गीतकार के रूप में सफल डेब्यू किया है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। पीएम मोदी ने गीतकार के रूप में सफल डेब्यू किया है। शुक्रवार को यूट्यूब पर रिलीज पीएम मोदी के लिखे गानों को चंद मिनटों में लाखों व्यूज मिले हैं। पीएम मोदी के लिखे गए ‘गरबो’ सॉन्ग को तनिष्क बागची धुनों से सजाया है, जबकि ध्वनि भानुशाली ने इसे अपनी आवाज दी है। पीएम मोदी के गाने को जैकी भगनानी के ‘जेजस्ट म्यूजिक’ ने रिलीज किया है।

वीडियो को नवरात्र 2023 को ध्यान में रखकर रिलीज किया गया है। वीडियो में महिलाएं गरबा खेलतीं नजर आ रहीं हैं। बता दें कि गरबा गुजरात का प्रमुख नृत्य कला है।

गाना रिलीज होने के बाद सिंगर ध्वनि भानुशाली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा- नरेंद्र मोदी जी, आपका लिखा गाना मुझे और म्यूजिक डायरेक्टर तनिष्क बागची को काफी पसंद आया। हम इस पर एक सॉन्ग बनाना चाहते थे। अब @Jjust_Music ने हमारे इस सपने को सच कर दिया है। सिंगर ध्वनि के पोस्ट पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी। पीएम मोदी ने लिखा कि सुंदर प्रस्तुति के लिए आपको, तनिष्क बागची और @Jjust_Music की पूरी टीम को धन्यवाद।

कंगना रनौत बोलीं- ये प्रेरणादायक

गरबो सॉन्ग पर प्रतिक्रिया देते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा कि पीएम मोदी का गाना बेहद प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि चाहे अटलजी की कविता हो या फिर नरेंद्र मोदी की। दोनों हमारे मन तक पहुंचता है।