PM मोदी ने डिजिटल सांइस पार्क का किया उद्घाटन, वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

  1. Home
  2. देश

PM मोदी ने डिजिटल सांइस पार्क का किया उद्घाटन, वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

PM  मोदी ने डिजिटल सांइस पार्क का किया उद्घाटन, वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

 पीएम नरेंद्र मोदी का आज तिरुवनंतपुरम पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  पीएम नरेंद्र मोदी का आज तिरुवनंतपुरम पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया है। पीएम ने तिरुवनंतपुरम से कासरगोड तक केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने तिरुवनंतपुरम में देश के पहले डिजिटल साइंस पार्क का भी इनॉगरेशन किया। वह कोच्चि जल मेट्रो का भी शुभारंभ करेंगे।

प्रधानमंत्री थोड़ी देर में देश की पहली वाटर मेट्रो सर्विस का उद्घाटन करेंगे। पोर्ट सिटी कोच्चि में तैयार की गई यह वाटर मेट्रो सर्विस कोच्चि सिटी से आस-पास के 10 टापुओं को जोड़ेगी। इस प्रोजेक्ट में 78 इलेक्ट्रिक बोट्स और 38 टर्मिनल्स हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज केरल को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिली, जबकि कोच्चि को अपनी जल मेट्रो मिली। विभिन्न कनेक्टिविटी और विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया। केरल बहुत ही जागरूक, समझदार और शिक्षित लोगों का प्रदेश है। यहां के लोगों का सामर्थ्य, विनम्रता, परिश्रम उनकी एक विशिष्ट पहचान बनाता है। आप सभी देश-विदेश की परिस्थितियों से भी भली भांति परिचित रहते हैं।