रोजगार मेला कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने लिया हिस्सा, 51 हजार युवाओं को किया नियुक्ति पत्र का वितरण

रोजगार मेला कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने हिस्सा लिया। 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। रोजगार मेला कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने हिस्सा लिया। 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। बता दें कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी जुड़े। 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए। लखनऊ में भी 547 युवाओं को नियुक्ति पत्र मिला।
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को आज रोजगार मिल रहा है। लाखों युवाओं के सपने पूरे हो रहे है। हम विकास की विचारधारा से जुड़े हैं। यूपी में कानून का राज स्थापित हुआ है। यूपी में पहले अपराध आगे था। यूपी अब पूरी तरह से बदल गया है। यूपी में अब भारी निवेश आ रहा है।
कभी यूपी विकास के मामले में पीछे था। यूपी में अब भयमुक्त वातावरण है। 2030 तक भारत की फार्मा इंडस्ट्री आगे होगी। हर सेक्टर के विकास की जरूरत है। अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव आया है। फूड प्रोसेसिंग मार्केट आगे बढ़ रहा है। विकास का प्रभार देश के हर तबके पर पड़ेगा। परिवर्तन का नया दौर दिखने लगा है। देश के विकास में आपकी अहम भूमिका है। पर्यटन से रोजगार को बढ़ावा मिलता है।