दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर आजकल यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी, केंद्र सरकार ने विस्तारा एयरलाइन को किया तलब

  1. Home
  2. देश

दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर आजकल यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी, केंद्र सरकार ने विस्तारा एयरलाइन को किया तलब

 दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर आजकल यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी, केंद्र सरकार ने विस्तारा एयरलाइन को किया तलब

विदेश जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है आज हवाई सफर करने का प्लान है तो कैंसिल कर दें, क्योंकि आज करीब 100 फ्लाइटें रद्द


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- विदेश जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। आज हवाई सफर करने का प्लान है तो कैंसिल कर दें, क्योंकि आज करीब 100 फ्लाइटें रद्द रहेंगी। ऐसे में दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। मामला विस्तारा एयरलाइन से जुड़ा है। पिछले 15 दिन से कंपनी संकट से गुजर रही है। विस्तारा में संकट के कारण लोगों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। मामले पर संज्ञान लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MOCA) ने भी विस्तार कंपनी से रिपोर्ट तलब कर ली है कि आखिरी क्यों कंपनी की फ्लाइटें कैंसिल हो रही हैं? देरी से उड़ान भर रही हैं? देरी से लैंड हो रही हैं? इसका जवाब कंपनी को देने को कहा गया है।

x

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विस्तारा एयरलाइंस ने खुद बयान जारी करके लोगों को फ्लाइटें कैंसिल करने की वजह बताई है। दरअसल, विस्तारा एयरलाइंस और टाटा ग्रुप का मर्जर होने वाला है। इसके अलावा पायलटों की कमी के कारण भी फ्लाइटें कैंसिल करनी पड़ रही हैं। इसलिए कंपनी ने फैसला लिया है कि यात्रियों को देश-विदेश में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए फ्लाइटों की संख्या कम की जाएगी। हालांकि कंपनी ने असुवधिओं से परेशान यात्रियों से माफी मांगी है, लेकिन कंपनी ने दावा किया है कि जल्दी ही यात्रियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मर्जर के बाद नए तरीके से कंपनी कर्मचारियों और यात्रियों को नई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।