Uniform Civil Code के मुद्दे पर ओवैसी ने विपक्ष को घेरा, कहा - वो बड़े-बड़े चौधरियों का क्लब, मैं अछूत हूं…

  1. Home
  2. देश

Uniform Civil Code के मुद्दे पर ओवैसी ने विपक्ष को घेरा, कहा - वो बड़े-बड़े चौधरियों का क्लब, मैं अछूत हूं…

Uniform Civil Code के मुद्दे पर ओवैसी ने विपक्ष को घेरा, कहा - वो बड़े-बड़े चौधरियों का क्लब, मैं अछूत हूं…

देश में लोकसभा चुनाव से पहले कॉमन सिविल कोड यानी सामान नागरिक संहिता (UCC) का मुद्दा चर्चा में है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। देश में लोकसभा चुनाव से पहले कॉमन सिविल कोड यानी सामान नागरिक संहिता (UCC) का मुद्दा चर्चा में है। शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में उत्तर पूर्वी राज्यों के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान यूसीसी का भी मुद्दा उठा। कांग्रेस नेता केटीएस तुलसी ने बताया, ‘हां बैठक यूसीसी पर थी। अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है, जब सरकार ड्राफ्ट देगी तब हम तय करेंगे।

बीजेपी को हराना है तो फर्क दिखाइए

कांग्रेस के इस रुख पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने पलटवार किया है। उन्होंने विपक्षी एकता की मंशा पर सवाल उठाते हुए बीजेपी के एजेंडे पर चलने का आरोप लगाया। ओवैसी ने कहा कि आप (विपक्ष) भाजपा को 2024 में हराना चाहते हैं तो फर्क तो दिखाइए, या फिर आप भाजपा के एजेंडा पर ही चलेंगे? मुझे नहीं पता कि वो लोग (विपक्ष) उस विषय (UCC) पर बात करेंगे या नहीं, मगर आपको फर्क दिखाना पड़ेगा।

विपक्षी दलों की आगामी बैठक पर ओवैसी ने कहा कि वो बड़े-बड़े चौधरियों का क्लब है, उसमें ओवैसी जैसे अछूत का तो साया भी नहीं पड़ सकता।

आयोग बताए कि यूसीसी क्या है?

ओवैसी ने कहा कि 14 जून 2023 को विधि आयोग ने लोगों और पार्टियों से यूसीसी पर अपना विचार देने के लिए कहा था, उसके संबंध में हमने अपनी पार्टी की तरफ से पत्र भेजा है। मैंने ये कहा है कि विधि आयोग को ये बताना चाहिए कि UCC क्या है?

चुनाव से पहले पीएम मोदी उछालते हैं ये मुद्दा

ओवैसी ने यूसीसी पर पीएम मोदी के बयान की टाइमिंग पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ये बड़ी संयोग की बात है कि 2018 में भी मोदी जी ने यूसीसी की बात शुरू कर दी थी, क्योंकि 2019 में चुनाव थे और अब 2024 में चुनाव है तो फिर से शुरू कर दिया। ये बड़ी अफसोस की बात है कि भाजपा विधि आयोग का इस्तेमाल कर रही है।