NCP प्रमुख शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर, जयंत पाटिल बोले...
राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी समिति ने सर्वसम्मति
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राकांपा) समिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर किया है। उन्होंने बताया कि एनसीपी नेताओं का प्रतिनिधि मंडल शरद पवार से मिलेगा और उन से पार्टी प्रमुख पद पर बने रहने के लिए आग्रह करेगा। प्रफुल्ल पटेल ने बताया एनसीपी के नेता शरद पवार से मिलेंगे और उन्हें पैनल के प्रस्ताव के बारे में सूचित करेंगे।
वहीं, NCP नेता जयंत पाटिल ने बताया कि पैनल ने शरद पवार से फिलहाल इस्तीफा नहीं देने का अनुरोध किया है। समिति ने यह कहते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया कि शरद पवार पार्टी प्रमुख पद पर बने रहेंगे, उन्होंने कहा कि हो सकता है कि शरद पवार जी नए चेहरों को मौका देने के लिए यह फैसला लिया हो, लेकिन हमने उनसे अपने पद पर बने रहने का अनुरोध किया है।