BJP पर जमकर बरसीं मायावती, बोली- ‘निष्पक्ष चुनाव कराए सरकार, EVM की जगह बैलेट से हो चुनाव’

  1. Home
  2. देश

BJP पर जमकर बरसीं मायावती, बोली- ‘निष्पक्ष चुनाव कराए सरकार, EVM की जगह बैलेट से हो चुनाव’

BJP पर जमकर बरसीं मायावती, बोली- ‘निष्पक्ष चुनाव कराए सरकार, EVM की जगह बैलेट से हो चुनाव’

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर नगर निकाय चुनाव एवीएम


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर नगर निकाय चुनाव एवीएम से ना कराने की अपील की। उन्होंने कहा बसपा उम्मीद करती है कि UP सरकार और नगर निकाय से संबंधित अधिकारी पूरे चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराएं।  नगर निगम का भी चुनाव EVM से ना करा के इसे भी सीधे तौर पर बैलट पेपर से ही कराएं। 

उन्होंने कहा, BSP ने ये चुनाव पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ने का फैसला लिया है। ताकि प्रदेश में नगर निकाय स्तर पर सही लोग चुनकर जा सके। तभी फिर वे सर्व समाज में से विशेष कर गरीबों, मजदूरों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों, मुस्लिमों और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोगों के हितों का हर मामले में प्राथमिकता के आधार पर पूरा पूरा ध्यान रख सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि BSP ही इन वर्गों के हितों के मामले में केवल एक मात्र ऐसा मंच है जो बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की विचारधारा एवं आंदोलन से जुड़कर इन वर्गों के हितों में पूरी ईमानदारी व निष्ठा से लगा हुआ है जिसके लिए BSP के जन्मदाता एवं संस्थापक कांशीराम ने अपनी पूरी जिंदगी समर्पित की है। 

उन्होंने कहा, “UP नगर निकाय चुनाव होने की तारीख घोषित हुई है जिसके तहत प्रदेश के सभी नगर निगम पार्षद नगर पालिका नगर पंचायत व वार्ड आदि के चुनाव होने है जिसमें लोग अपने जरूरत व सुख सुविधा आदि के हिसाब से अपने क्षेत्र के विकास पर काफी कुछ ध्यान दे सकते है तथा जिसके लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संविधान व कानून के हिसाब से धन उपलब्ध कराए जाने का भी प्रावधान है।