CBI के बाद ईडी केस में भी मनीष सिसोदिया को 17 अप्रैल तक हुई जेल, कोई दलील नहीं आई काम

  1. Home
  2. देश

CBI के बाद ईडी केस में भी मनीष सिसोदिया को 17 अप्रैल तक हुई जेल, कोई दलील नहीं आई काम

CBI के बाद ईडी केस में भी मनीष सिसोदिया को 17 अप्रैल तक हुई जेल, कोई दलील नहीं आई काम

कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ जो केस दर्ज किया है उसमें अदालत ने उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई के बाद उन्हें 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गौरतलब है कि ईडी द्वारा दर्ज मामले में आज सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है।

इससे पहले अदालत ने सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में भी मनीष सिसोदिया को 17 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा हुआ है। ऐसे में अब उनका 17 अप्रैल से पहले जेल से बाहर आ पाना मुश्किल है।