कोर्ट से जेल जाते समय बोला माफिया अतीक, मेरी वजह से मारा गया असद

उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है।
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया है। झांसी में यह कार्रवाई की गई है। उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कोर्ट ने पुलिस रिमांड की मंजूरी दे दी है।
अब पहले से ज्यादा खतरा- जया पाल
अतीक अहमद के बेटे असद के एनकांउटर पर उमेश पाल की पत्नी ने कहा कि अब खतरा पहले से ज्यादा बढ़ गया है। जया पाल ने कहा कि जिसका बेटा मारा गया वो हमला कर सकता है। जया पाल ने अतीक और अशरफ दोनों को मुख्य साजिशकर्ता बताते हुए कहा कि अतीक अहमद को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
माफिया अतीक बोला सब कुछ मेरी वजह से हुआ
कोर्ट से जेल जाते समय अतीक ने कहा कि सब कुछ मेरी वजह से हुआ है। अतीक ने कहा कि वह असद की मिट्टी में जाना चाहता है। माफिया अतीक ने असद को दफनाए जाने की जगह पूछी। अतीक और अशरफ को पांच दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है। अब मामले की अगली सुनवाई 17 अप्रैल को होगी।
मायावती ने भी उठाए सवाल
मायावती ने भी एनकाउंटर पर सवाल करते हुए ट्वीट कर लिखा, प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जांच जरूरी।
एनकाउंटर ओवैसी ने उठाए सवाल
असदुद्दीन ओवैसी ने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने एसटीएफ को दी बधाई
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। सरकार अपराधियों और माफियाओं को मिटाने के प्रति प्रतिबद्ध है। सरकार और प्रदेश की कानून-व्यवस्था जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। साथ ही उन्होंने एसटीएफ की टीम को बधाई दी।
एनकाउंटर पर अखिलेश ने उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने असद और गुमाल के एनकाउंटर पर सवाल उठते हुए ट्वीट कर लिखा, झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।
यूपी STF ने 5 लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम को भी घेरा
खबरें यह भी आ रही हैं कि यूपी एसटीएफ ने पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम को भी घेर लिया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
दोनों अभियुक्तों को कोर्ट से बाहर भेजा गया
सीजीएम कोर्ट के बाहर नारेबाजी और गाली गलौज की वजह से सीजी एम ने दोनो अभियुक्तों को ले जाने के लिए कहा, जिसके बाद पुलिस उन्हें कड़ी सुरक्षा में वापिस ले गई। इसी बीच नारेबाजी के साथ ही किसी ने अतीक पर जूता फेंका लेकिन वह उसको लगा नहीं।