लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा कार्यालय में तैयारियों को लेकर बैठक शुरू, मंडल व जिला स्तर से आए कार्यकर्ता

  1. Home
  2. देश

लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा कार्यालय में तैयारियों को लेकर बैठक शुरू, मंडल व जिला स्तर से आए कार्यकर्ता

लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा कार्यालय में तैयारियों को लेकर बैठक शुरू, मंडल व जिला स्तर से आए कार्यकर्ता

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बसपा प्रमुख मायावती लखनऊ स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बसपा प्रमुख मायावती लखनऊ स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक कर रही हैं। बैठक में सभी प्रदेश, मंडल एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों को बुलाया गया है। इसके अलावा वह गांव चलो अभियान की भी समीक्षा करेंगी।

बसपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों को और गति दे रही हैं। हाल ही में मायावती ने इस बाबत बैठक ली थी और कार्यकर्ताओं से कहा था कि बूथ स्तर तक अपनी तैयारी करो। नगर निकाय चुनाव में करारी मात के बाद बसपा ने लोकसभा चुनाव पर ज्यादा ताकत लगाई है। इसके लिए प्रदेश में ''गांव चलो'' अभियान भी शुरू किया गया।

बसपा अपने कॉडर वोटर पर तो फोकस कर ही रही है पर साथ ही ज्यादा से ज्यादा मुस्लिमों को जोड़ने की तैयारी में है। हालांकि निकाय में भी उसका फोकस मुस्लिमों पर था लेकिन इसका सकारात्मक परिणाम नहीं निकल पाया था। अब बसपा लोकसभा में मुस्लिम दलित समीकरण पर ही काम कर रही है।