वीरांगना कविता सामोता बोलीं- मुख्यमंत्री मांगें माने या न माने मुलाकात तो करें

  1. Home
  2. देश

वीरांगना कविता सामोता बोलीं- मुख्यमंत्री मांगें माने या न माने मुलाकात तो करें

वीरांगना कविता सामोता बोलीं- मुख्यमंत्री मांगें माने या न माने मुलाकात तो करें

किरोड़ी लाल मीणा और सांसद रंजीता कोली के साथ पुलिस की मारपीट


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। किरोड़ी लाल मीणा और सांसद रंजीता कोली के साथ पुलिस की मारपीट को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में अघोषित आपातकाल की स्थिति बनी हुई है।

नीमकाथाना की वीरांगना कविता सामोता ने कहा कांग्रेस सरकार ने वीरांगनाओं के साथ अमर्यादित व्यवहार किया वीरांगनाओं के दर्द को मैं अच्छी तरह समझ सकती हूं। एक सैनिक जब सीमा पर जाता है तो वह जाति नहीं देखता। वीरांगनाओं को अपना हक मांगने के लिए सड़कों पर आना पड़ रहा है। वीरांगनाओं की हक की लड़ाई लड़ने वाले सांसद किरोड़ी लाल मीणा और सांसद रंजीता कोली के साथ दुर्व्यवहार किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीरांगनाओं की मांगें माने या न माने लेकिन एक बार मुलाकात तो करें। हम सभी वीरांगनाओं को हक दिलाकर रहेंगे।

बीजेपी हर अत्याचार के खिलाफ खड़ी: पूर्व सांसद रामकुमार वर्मा 

सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ पुलिस की मारपीट को लेकर बीजेपी के पूर्व सांसद रामकुमार वर्मा ने कहा बीजेपी हर अत्याचार के खिलाफ खड़ी रहती है। जब तक वीरांगनाओं को न्याय नहीं मिलेगा बीजेपी उनके साथ खड़ी है। खुद कांग्रेस के विधायक भी वीरांगनाओं को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। किसी सांसद के साथ ऐसी बर्बरता पहली बार हुई है। शांतिपूर्ण तरीके से वीरांगनाओं से मिलने सांसद जा रहे थे। कांग्रेस सरकार के इशारे पर पुलिस ने सांसदों के साथ मारपीट की है।

वीरांगना कविता सामोता बोलीं- मुख्यमंत्री मांगें माने या न माने मुलाकात तो करें

किरोड़ी लाल मीणा के साथ पुलिस की मारपीट को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार बुनियादी मुद्दों पर न बात सुनती है न समाधान करती है। वीरांगनाओं के मामले में न कांग्रेस सरकार ने रुचि ली न संज्ञान लिया। वीरांगनाओं की आवाज उठाने वाले बुजुर्ग सांसद किरोड़ी लाल मीणा को भी प्रताड़ित किया।

सांसद रंजीता कोली जब वीरांगना से मिलने पहुंचीं तो उनको भी प्रताड़ित किया गया। मुख्यमंत्री के इशारे पर इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा लगता है राजस्थान में आपातकाल की स्थिति हो गई है। दोनों सांसदों के साथ जिस तरह कि प्रताड़ना हुई है उसको लेकर आज बीजेपी कांग्रेस को घेर रही है। मुख्यमंत्री और उनके मंत्री नहीं चाहते हैं कि वीरांगनाओं की समस्याओं का समाधान हो।